प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कांग्रेस पर जबर्दस्त हमला बोलते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस को अपनी हार के बारे में मालूम है, इसलिए वो चुनाव लड़ने का मात्र ढोंग कर रही है, ताकि ‘डोनेशन’ इकट्ठा करने का मौका मिल जाए।
श्री मोदी राज्य के सिवनी में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य में कांग्रेस चुनाव नहीं लड़ रही, उन्हें मालूम है कि उन्हें जीतना नहीं है। पार्टी चुनाव लड़ने का ढोंग मात्र कर रही है, ताकि डोनेशन इकट्ठा करने का मौका मिल जाए।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं के बीच मुख्यमंत्री पद की लड़ाई नहीं है। असली लड़ाई इस बात की चल रही है कि किसका बेटा यहां कांग्रेस का मुखिया बनेगा। सब एक-दूसरे के कपड़े फाड़ने मे लगे हैं। यहां के दो बड़े नेता अपने-अपने बेटे को आने वाले दिनों में ‘सेट’ करने के लिए मध्यप्रदेश को ‘अपसेट’ करने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि जिन्हें अपने बेटे-बेटी की चिंता है, वो कभी जनता की सोचेंगे क्या।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग बोलते हैं, हमारे ‘दादा-दादी’, ‘नाना-नानी’ ने ये किया और उन्हें इसीलिए वोट दिया जाए क्योंकि वो उनके दादा-दादी थे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा जनता के भविष्य के लिए काम कर रही है। गरीब का जीवन आसान बनाना भाजपा का लक्ष्य है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पर कभी भरोसा नहीं कर सकते। उनका नारा है, गरीब की जेब साफ, काम हाफ और करना उससे भी हाफ। कांग्रेस ने सबसे ज्यादा छोटे किसानों को धोखा दिया।
Also Read: Central agencies are being misused in Rajasthan and Chhattisgarh – Ramesh
