मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से दो माह पहले भारतीय जनता पार्टी को एक और बड़ा झटका लगा है केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रभाव क्षेत्र शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा क्षेत्र के विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। रघुवंशी से पहले शिवपुरी जिले में भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ो नेता कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं।
वीरेन्द्र रघुवंशी ने शिवपुरी में पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष को लिखे इस्तीफे की काॅपी वितरित की। इस्तीफे में उन्होंने लिखा है नवागत भाजपाईयों के कारण पूरे ग्वालियर चंबल संभाग में भाजपा का मूल कार्यकर्ता बहुत दुखी है। उन्होंने लिखा है कि मंत्री खुलेआम रिश्वत का समर्थन करते हैं और मंदिर का प्रसाद बताते हैं। शिवपुरी जिले में भ्रष्ट अफसरों की पदस्थापना कराकर उन्हें परेशान किया गया। वे साढे तीन वर्ष से घुटन महसूस कर रहे हैं।
कांग्रेस में जा सकते हैं
रघुवंशी एकाध दिन में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं। सूत्रों के अनुसार वे अगला चुनाव शिवपुरी सीट से यशोधरा राजे सिंधिया के खिलाफ लड़ सकते हैं।

लेखक वरिष्ठ पत्रकार एवं पावर गैलरी पत्रिका के मुख्य संपादक है. संपर्क- 9425014193