पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के अमरगढ़-पंच पिपलिया के मध्य 16 सितंबर 2023 को गाड़ी संख्या 12494 हजरत निजामुद्दीन-मिरज जंक्शन दर्शन एक्सप्रेस के हुए डिरेलमेंट के चलते आज भोपाल से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 19340 भोपाल-दाहोद एक्सप्रेस नागदा स्टेशन पर समाप्त होगी।
भोपाल मंडल की ओर से आज यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार कल 18 सितंबर को गाड़ी संख्या 19339 दाहोद-भोपाल एक्सप्रेस नागदा स्टेशन से प्रारंभ होकर भोपाल आएगी। यह दोनों गाड़ियां नागदा-दाहोद-नागदा के मध्य आंशिक निरस्त रहेंगी।
