Homeबड़ी खबरमिथुन राशि वालों के लिए दिन शुभकारी है

मिथुन राशि वालों के लिए दिन शुभकारी है

Published on

spot_img
spot_img

श्रावण मास कृष्ण पक्ष की द्वितीय दिनांक 19 जुलाई 2023 को पुष्य नक्षत्र है। यह सुबह 7.58 मिनट तक ही रहेगा। इसके बाद गंडमूल आश्लेषा नक्षत्र शुरू होगा। शाम साढ़े चार बजे से तृतीय तिथि शुरू हो जाएगी। वज्र योग सुबह 10.26 मिनट तक ही है। बुधवार को उत्तर दिशा में दिशाशूल रहता है।

मेष आपके लिए आज थोड़ी सावधानी बरतने का दिन है आपसी बहस को टालना है और जहा तक संभव हो आज लेनदेन में सावधानी रखे | परिवार का साथ रहेगा ।

वृषभ- आपके लिए आज अच्छा दिन है क्रियाशील बने रहेगे दिन भर काम की व्यस्तता रहेगी थकान भी हो सकती है | धनदायक दिन है | मित्रो से मिलन होगा | भाई बहनों का साथ सहयोग भी आप ले सकते है।
मिथुन- आपके लिए आज का दिन शुभ है अच्छे और बड़े लोगो से मिलने का मौका मिलेगा | घर में भी रोनक रहेगी और मेहमान भी आयेगे | आज नए काम की शुरुवात की सोच सकते है।

कर्क- आपके लिए आज का दिन खास शुभ बना हुवा है सबको साथ में लेकर चले | परिवार में खुशिया बढ़ेगी | नजदीक दूर की यात्रा योग है | आज काम में सफलता मिलेगी ।
सिंह-आपके लिए आज का दिन शुभ नहीं है इसलिए बहुत होशियार और चौकन्ना रखकर काम करे और सोच समझकर ही बोले नहीं तो आपको कोई धोखा दे कर धन हडफ सकता है ।

कन्या- समय शुभ चल रहा है अगर आप नए काम को शुरू करना चाहे तो आज का दिन शुभ है कर सकते है | व्यापारिक यात्रा का शुभ परिणाम मिलेगा और धन भी आवश्कतानुसार मिलेगा ।

तुला- आपके लिए आज का दिन वैसे तो अच्छा ही जायेगा लेकिन हो सकता है की आपके लाभ में आज कोई और भी अपना हिस्सा बंटाने को आ जाये और मज़ा किरकिरा कर दे ।

वृश्चिक-आपके लिए आज कोई विशेष ऑफर आ सकता अगर आप किसी जॉब में है तो फिर बॉस खुश रहेगा और कोई नयी जिम्मेदारी का काम भी सोप सकता है धन भी मिलने के योग है ।
धनु- -आपके लिए दिन ठीक नहीं है लोगो में आपके प्रति कोई अफवाहे फैला सकता है या आपको मानसिक टॉर्चर कर सकता है। काम भी सावधानी से करें। कठोर वचन न बोलें।
मकर- आपके लिए आज का दिन ठीक है आत्मविश्वास से सफलता मिलेगी | कुछ अच्छे निजी काम बनाने में सफल हो जायेगे| लेकिन आज आप अपने जीवनसाथी के प्रति खूब विनम्र और सरल रहेगे।
कुम्भ- आपके लिए आज मिले जुले फल देने वाला दिन है काम करने की इच्छा तो रहेगी लेकिन बेकार के काम बिच बिच में करने पड़ेगे और श्रम अधिक होगा थकान भी ज्यादा रहेगी | चिंता बढ़ सकती है।
मीन- आपके लिए आज का दिन खास महत्पूर्ण दिन है जरुरी और बड़े निर्णय आपको करना है तो आज ही कर ले सही साबित होंगे | शिक्षा के क्षेत्र में सफलता मिलेगी ।
जो व्यक्ति चतुर्मास में अथवा अधिक मास ( पुरूषोत्तम ) में भगवान को कनेर के पुष्प अर्पित करता है, उस पर लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहती हैं । उसे आरोग्य एवं शांति की प्राप्ति होती है तथा उसके संकट दूर होते हैं ।

ताज़ा खबर

26 सितम्बर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह का जन्म दिन 

भारतीय एवं विश्व इतिहास में 26 सितम्बर की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैं:-1580: ब्रिटिश...

ग्वालियर में गुर्जर भड़के गाड़ियां तोडीं

कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी से अपनी आबादी के अनुसार टिकट की मांग कर...

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 39 उम्मीदवारों की भाजपा ने दूसरी सूची जारी की

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 39 उम्मीदवारों की भाजपा ने दूसरी सूची जारी...

जिसे  देवी  रुक्मणी कहा जा रहा क्या वह अंबिका प्रतिमा है?

डॉ. महेन्द्रकुमार जैन ‘मनुज’, दमोह जिले के जैन तीर्थ क्षेत्र कुंडलपुर स्थित माता रुक्मणी देवी...

संबंधित समाचार

ग्वालियर में गुर्जर भड़के गाड़ियां तोडीं

कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी से अपनी आबादी के अनुसार टिकट की मांग कर...

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 39 उम्मीदवारों की भाजपा ने दूसरी सूची जारी की

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 39 उम्मीदवारों की भाजपा ने दूसरी सूची जारी...

यूपी स्कूल थप्पड़ कांड :सरकार की ‘अंतरात्मा’ झकझोर जानी चाहिए

उच्चतम न्यायालय ने उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक विशेष समुदाय के स्कूली छात्र...