जबलपुर 12 जुलाई। रेल प्रशासन द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेल के अधोसरंचना कार्यों के चलते दिनांक 13.07.2023 को दुर्ग से भोपाल के लिए चलने वाली गाड़ी संख्या 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन दुर्ग से निरस्त की गई है। इसी कड़ी में रैक के अभाव में दिनांक 14.07.2023 को गाड़ी संख्या 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस भी अपने प्रारंभिक स्टेशन भोपाल से निरस्त रहेगी।

लेखक वरिष्ठ पत्रकार एवं पावर गैलरी पत्रिका के मुख्य संपादक है. संपर्क- 9425014193