मध्यप्रदेश के डीजीपी ऋषि शुक्ला के छह सप्ताह के मेडिकल लीव पर जाने से चुनाव अयोग ने मप्र कैडर के 1984 बैच के आईपीएस अफसर वीके सिंह को मध्यप्रदेश पुलिस का नया कार्यवाहक डीजीपी बनाया है। अब उन्हीं की निगरानी में विधानसभा चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ऋषि कुमार शुक्ला को रविवार को हृदयाघात हो गया था। वे इलाज के लिए मंगलवार सुबह मुंबई रवाना हो चुके है.
चुनाव आयोग को भेजे गए पैनल में 1984 बैच के तीन अधिकारियों वीके सिंह, मैथिलीशरण गुप्त और संजय चौधरी के नाम थे। इनमें से चुनाव आयोग ने वीके सिंह के नाम को मंजूरी दे दी है। वह इस समय अध्यक्ष पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन हैं, जबकि शुक्ला के 1983 बैच की एकमात्र अधिकारी रीना मित्रा इस समय केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं। आपको बता दें कि आईपीएस अफसर वीके सिंह ने अपना पदभार संभाल लिया है।
