सटोरियों की मुनाफा वसूली वैश्विक स्तर पर कमजोर रूख तथा से वायदा बाजार में सोने का भाव आज 114 रूपए की गिरावट के साथ 29,316 रपये प्रति 10 ग्राम रहा। वहीचंौतरफा लिवाली से बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स में आज करीब 267 अंक की मजबूती आयी जबकि एनएसई निफ्टी भी 9,200 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर गया।
उल्लेखनीय है कि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून डिलीवरी के लिये सोना 114 रूपये या 0.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ 29,316 रपये प्रति 10 ग्राम रहा। इसमें 557 लॉट के लिये कारोबार हुआ। जबकि अगस्त महीने की डिलीवरी के लिये सोना 95 रूपये या 0.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 29,470 रपये प्रति 10 ग्राम रहा। इसमें 18 लॉट के लिये कारोबार हुआ। सिंगापुर में सोना 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,282.10 डालर प्रति औंस रहा।
इधर,सेंसेक्स में आज करीब 267 अंक की मजबूती आयी जबकि एनएसई निफ्टी भी 9,200 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर गया। माना जा रहा है कि निवेशक दिग्गज आईटी कंपनी टीसीएस के आज आने वाले तिमाही परिणाम और अन्य कुछ प्रमुख कंपनियों के तिमाही परिणाम को लेकर आशावान है।
कारोबारियों के अनुसार प्रमुख कंपनियों के शेयरों में लिवाली तथा वॉल स्ट्रीट में कल की तेजी के बाद एशिया के अन्य बाजारों में मिले-जुले रूख से घरेलू बाजार में तेजी आयी। एशिया के अन्य बाजारों में शुरूआती कारोबार में जापान का निक्की 0.23 प्रतिशत मजबूत हुआ। हालांकि हांगकांग का हैंगसेंगे 0.9 तथा शंघाई कंपोजिट सूचकांक भी 0.12 प्रतिशत नीचे आये।