कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 2 दिन के चुनावी दौरे के लिए सोमवार को ग्वालियर पहुंच चुके हैं। राहुल गांधी ने अपने दौरे की शुरुआत मां पीतांबरा देवी के दर्शन से की। शक्तिपीठ में उन्होंने पूजा-अर्चना की,जहाँ उनके साथ मंदिर में सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और कमलनाथ भी मौजूद हैं।

राहुल अगले दो दिनों तक मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री पद की दौड़ में शामिल पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रभाव वाले इलाकों में रोड शो और रैली के जरिए चुनाव प्रचार करेंगे। वहीं सोमवार शाम राहुल गांधी ग्वालियर में रोड शो करेंगे। इस दौरान वह एक दरगाह में जियारत भी करेंगे।

मध्य प्रदेश के ग्वालियर क्षेत्र में विधानसभा की कुल 34 सीटें हैं। साल 2013 के चुनाव में बीजेपी ने इन 34 सीटों में से 20 सीटों पर कब्जा जमाया था। इससे साफ है कि मध्य प्रदेश में सत्ता में वापसी का सपना देख रही कांग्रेस को इस इलाके में इस बार बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा जिसके लिए पार्टी राहुल गांधी को मैदान में उतारकर उसी की तैयारी कर रही है।
लाइव अपडेट्स
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों का अपमान किया :राहुल गाँधी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्योगपतियों को लाभ पहुँचाया :राहुल गाँधी
प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों का कर्ज माफ़ नहीं किया:राहुल गाँधी
कांग्रेस की सरकार ने किसानों का क़र्ज़ माफ़ किया है: राहुल गाँधी
