मुंबई में वर्ली इलाके के प्रभादेवी में एक बहुमंजिला इमारत में आग लगने की खबर आयी है। यह आग जिस बिल्डिंग में लगी है उसका नाम बियूमुंडे टावर्स है और इसी बिल्डिंग में बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का घर और ऑफिस भी है। ये बिल्डिंग 34 मंजिला है और आग इसके टॉप फ्लोर पर लगी है। दमकल अधिकारियों और अभिनेत्री के करीबी ने बताया कि आग लगने के वक्त दीपिका इस बिल्डिंग के अंदर मौजूद नहीं थीं। इस आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की 20 गाड़ियां मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड के अलावा 5 वाटर टैंकर, 2 एंबुलेंस और क्विक रिस्पॉन्स व्हीकल भी मौके पर मौजूद रहे।
दीपिका पादुकोण ने खुद ट्वीट कर अपने सुरक्षित होने की पुष्टि की, उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘मैं सुरक्षित हूं, आप सभी का धन्यवाद. आइए उन फाइटर फाइटर्स के लिए प्रार्थना करें जो घटनास्थल पर अपने जीवन को खतरे में डाल रहे हैं’
https://twitter.com/deepikapadukone/status/1006859838440267776