कांग्रेस के साथ गंठबंधन की अटकलों पर विराम लगकर 22 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करने के बाद मायावती जल्द ही उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर सकती है.सभी 230 विधानसभाओं पर चुनाव लड़ने की तैयारी के साथ बसपा ने मध्यप्रदेश में अपनी चुनावी तैयारी तेज कर दी है. 2013 में 4 विधानसभा सीटें जीतने वाली बसपा 2018 में अपनी स्तिथि को सुधारना चाहती है.
बसपा सुप्रीमो मायावती ने हाल ही में बसपा के प्रदेश प्रभारी रामअचल राजभर से चुनावी रणनीति और तैयारिओं पर चर्चा की और जिला स्टार पर समीक्षा बैठक बुलाने के निर्देश दिए.
विंध , बुंदेलखंड और ग्वालियर-चम्बल संभाग में दिख रही है बसपा को संभावनाएं।
सन 1990 से मध्यप्रदेश विधानसभा में पैर पसारने की कोशिश कर रही बसपा को विंद्य, बुंदेलखंड और ग्वालियर-चम्बल संभाग में काफी संभावनाएं दिख रही है. इन इलाकों में काफी काफी विधानसभाएं ऐसी है जहां बसपा विधानसभा चुनाव जीत चुकी है या उसके कुल वोटों की संख्या जीत-हार के अंतर से ज्यादा रही है.
