मणिपुर मामले में आरोप-प्रत्यारोप और हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई। विपक्ष नियम 267 के तहत चर्चा चाहता है। विपक्ष की मांग है कि मामले में प्रधानमंत्री को सदन में आकर अपना बयान देना चाहिए।
विपक्ष के हंगामे के बीच गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सरकार चर्चा के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि मैं नहीं समझ पा रहा हूं कि विपक्ष चर्चा क्यों नहीं होने देना चाहता।
