भोपाल-खजुराहो महामना एक्सप्रेस को बेस्ट मेंटेनेंस के लिए जीएम अवाॅर्ड

भोपाल से खजुराहो के बीच चल रही 22163-22164 भोपाल-खजुराहो महामना एक्सप्रेस के रैक को बेस्ट मेंटेनेंस के लिए जीएम अवाॅर्ड से नवाजा गया है। वहीं, भोपाल रेल मंडल के अकाउंट विभाग को विभागीय शील्ड दी गई है। जबकि ओवर ऑल एफिशिएंसी शील्ड इस बार कोटा रेल मंडल को मिली है। 3 मई 2018 को यह अवार्ड पश्चिम-मध्य रेलवे के जीएम गिरीश पिल्लई ने जबलपुर में हुए एक समारोह के दौरान दिए। भोपाल रेल मंडल के डीआरएम शोभन चौधुरी ने यह अवाॅर्ड लिए।


63वें रेल सप्ताह के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने के लिए भोपाल मंडल के लेखा विभाग, यांत्रिक विभाग, सिगनल एवं दूरसंचार विभाग, वाणिज्य विभाग (अंतर मंडलीय टिकट चैकिंग शील्ड), भंडार विभाग (स्क्रेप मैनेजमेंट हेतु), ऊर्जा संरक्षण एवं निर्माण इकाइयों के लिए पुरस्कृत किया गया है। डीआरएम ने जीएम से 9 दक्षता शील्ड प्राप्त कीं। मंडल 6 अधिकारियों तथा 12 कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्यों के लिए तथा 7 कर्मचारियों को व्यक्तिगत संरक्षा पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here