2 दिन पहले विपक्षी गठबंधन इंडिया ने अपनी पहली राजनीतिक रैली भोपाल मैं करने की घोषणा की थी घोषणा के अनुसार रैली अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में होना थी लेकिन आज भोपाल में ही कांग्रेस के महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला और प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ में यह कहकर सभी को चौंका दिया कि रेडी कहां होगी इस पर अभी विचार चल रहा है भोपाल की रैली तय नहीं है। एक तरफ से देखा जाए तो यह घोषणा विपक्षी एकता की बिखराव की ओर इशारा करती है या फिर उनकी कमजोर रणनीति का नतीजा है। रेडी निरस्त होने की सूचना इंडिया गठबंधन की ओर से ही आधिकारिक तौर पर आनी चाहिए थी लेकिन ए कांग्रेस की ओर से! मध्य प्रदेश में विधानसभा के चुनाव इस साल के अंत तक होना है कांग्रेस चुनाव की तैयारी में लगी हुई है विपक्षी गठबंधन ने इस पर विचार करने के बाद ही भोपाल में रैली करने का निर्णय लिया था विपक्षी गठबंधन अपनी एकता का संदेश भाजपा शासन राज्य में रैली कर देने का इरादा रखता है। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमरनाथ में आज भोपाल में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि यह रैली भोपाल में नहीं होगी। यह रद्द हो गयी है।
विपक्ष के गठबंधन ‘इंडिया’ की ओर से हाल में जारी एक बयान में कहा गया था कि गठबंधन ने देश के विभिन्न स्थानों संयुक्त जनसभाएं करने का निर्णय लिया है और इस तरह की पहली जनसभा अक्टूबर माह के पहले सप्ताह में भोपाल में होगी। श्री कमलनाथ ने इसी परिप्रेक्ष्य में सवाल किया गया था।
विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ की मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रस्तावित रैली निरस्त होने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रतिक्रिया देते हुए आज कहा कि गठबंधन के नेताओं द्वारा सनातन धर्म का अपमान किए जाने से प्रदेश की जनता में रोष है और गठबंधन को इस रोष के प्रकट होने का डर था, इसलिए उन्होंने रैली ही निरस्त कर दी।
श्री चौहान ने अपने बयान में कहा कि जनता के मन में सनातन धर्म के अपमान पर रोष है। ये अपमान मध्यप्रदेश की जनता सहन नहीं कर सकती। गठबंधन ने हजारों साल पुरानी हमारी संस्कृति, परंपराएं महापुरुष सब का अपमान किया है। ‘इंडी’ गठबंधन समझ ले कि उन्होंने हमारी आस्था पर चोट की है और ये हमला किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगा।
श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश की जनता के मन में रोष है, इन्हें डर था कि ये रोष प्रकट ना हो जाए, इसलिए रैली ही निरस्त कर दी। जनता का आक्रेश इस गठबंधन और कांग्रेस के खिलाफ है और वो तो प्रकट होगा, जनता छोड़ेगी नहीं।

लेखक वरिष्ठ पत्रकार एवं पावर गैलरी पत्रिका के मुख्य संपादक है. संपर्क- 9425014193