कंगना रनौत हिंदी सिनेमा में एक ऐसी एक्ट्रेस, जो डंके की चोट पर अपनी बात रखती नजर आती हैं। वे इंटरव्यू और सोशल मीडिया के जरिए बाॅलीवुड में चलते नेपोटिज्म और मूवी माफिया के खिलाफ आवाज उठाती रही है। इस बार कंगना ने इंसाग्राम के जरिए बड़ा खुलासा किया कि आल्या और रणबीर कपूर की शादी फेक है।
उन्हें एक पोस्ट पर लिखा आल्या और रणबीर कपूर फर्जी पती पत्नी जो अलग-अलग फ्लोर पर रहते है। उसका पति मुझे लगातार मैसेज कर रहा है, मिलने के लिए। इस फर्जी जोड़ी को हम सभी को मिलकर एक्स्पोज करना चाहिए.” इतना ही नहीं ‘ऐसा तभी होता है जब हम शादी किसी मुवी प्रमोशन, पैसे और काम के लिए करते है’। कंगना का दावा सच है या नहीं ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है।
