बॉलीवुड अभिनेता-गायक हिमेश रेश्मिया की फिल्म बैडएस रवि कुमार 11 अक्टूबर 2024 को रिलीज होगी।
काफी समय पहले हिमेश रेशमिया स्टारर फिल्म ‘बैडएस रवि कुमार’ का टीजर रिलीज हुआ था।अब ‘बैडएस रवि कुमार’ की रिलीज डेट अनाउंस हो गयी है। हिमेश की यह फिल्म साल 2014 में आई उनकी द एक्सपोज मूवी का हिस्सा है,जिसमें रवि कुमार के किरदार से हिमेश ने प्रभावित किया था।
बॉलीवुड फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर ‘बैडएस रवि कुमार’ की रिलीज डेट को लेकर लेटेस्ट अपडेट दिया है।तरण ने इंस्टा पोस्ट के जरिए ये बताया है,फिल्म बैडएस रवि कुमार दशहरा के उत्सव को मद्देनजर रखते हुए अगले साल 11 अक्टूबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। इस फिल्म खलनायक के तौर पर प्रभू देवा लीड रोल में मौजूद हैं।
Also Read: हरिहरन के बेटे करण की डेब्यू फिल्म ‘प्यार है तो है’ 20 अक्टूबर को होगी रिलीज
