बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल को उनकी सुपरहिट फिल्मों (कहो ना प्यार है, गदर) की वजह से सभी जानते हैं। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखते ही अपनी एक्टिंग से ऑडियंस का दिल जीत लिया था। ऑडियंस ने उनके हर रोल से प्यार किया लेकिन धीरे-धीरे वे बॉलीवुड से मानो गायब हो गई। हालही में हुए एक इंटरव्यू में अमीषा पटेल ने बताया कि उनकी सक्सेस के बाद कॉम्पिटेटिव एक्टर्स ने उनकी नाक के नीचे से कई फिल्में छीनी हैं। क्योंकि वे आउटसाइडर हैं।
अमीषा पटेल ने सालों बाद बयान किया दर्द।
एक्ट्रेस अमीषा पटेल गदर 2 के मेकर्स पर आरोप लगाने के बाद अब नए बयान को लेकर सुर्खियां बटोर रही है। अमीषा ने हाल ही में कहा है कि जो एक्टर्स फिल्मी फैमिली से ताल्लुक रखते थे, वह उनकी कामयाबी से जलते थे। साथ ही कहा कि जब वे फिल्म इंडस्ट्री में आई तो उन्हें सिर्फ एक्टर्स के बच्चों या प्रोड्यूसर्स के बच्चों के साथ कास्ट किया जाता था, क्यूंकि वे आउटसाइड हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि मुझे ‘स्नोब’ कहा जाता था क्योंकि मैं पढ़ी-लिखी आउटसाइडर थी, जो बहुत सारी किताबें और गॉसिप पढ़ने मे दिलचस्पी रखती।
एक्ट्रेस ने आपना दर्द बया करते हुए कहा उनकी कामयाबी फिल्म इंडस्ट्री के लोगो को बर्दाश्त नहीं हुई। ऋतिक रोशन और मुझे “कहो ना प्यार हैं” में साथ देखने के बाद मैं रातों-रात ऑडियंस के दिलों की धड़कन बन गई। गदर, बद्री और साउथ में कई फिल्में करने के बाद उनकी कामयाबी आसमान छूने लगी, जो फिल्म इंडस्ट्री के लोगों और अन्य एक्टर्स को हज़म नहीं हुई। आखिर कैसे एक आउटसाइडर बिना गॉडफादर के फिल्म इंडस्ट्री सक्सेसफुल हो रही है। उनसे जलन के कारण कई फिल्में उनकी नाक के नीच से खींची गई। उन्हें तब समझ नहीं आया कि आखिर अचानक उन्हें कैसे और क्यों उन्हें रिप्लेस कर दिया। उनकी साइन की फिल्मों के सेट पर उनकी जगह दूसरे एक्टर दिखाई देते थे।
सालों बाद फिर से अमीषा पटेल गदर 2 से बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं।
