ओह माय गॉड 2’ पिछले काफी दिनों से चर्चा में है। सावन के पावन महीने में मेकर्स ने फिल्म का टीजर रिलीज किया था, जो सभी को बहुत पसंद आया था। इसी बीच सूत्रों के हवाले से खबर है कि फिल्म को सेंसर बोर्ड ने ग्रीन सिग्नल नहीं दिया है। फिलहाल फिल्म को रिव्यू कमेटी के पास भेज दिया गया है।
खिलाडी कुमार की ये फिल्म काफी लंबे समय से चर्चा का विषय बनी हुई है। अभी हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का टीजर भी जारी किया था। टीजर को यूजर्स द्वारा काफी ज्यादा पसंद भी किया गया था। अगर देखा जाये तो पिछले काफी समय से अक्षय कुमार की फिल्में बैक टू बैक फ्लॉप हो रही हैं। साल 2022 की बात करें तो इस साल अक्षय कुमार की 6 फिल्में रिलीज हुई थी। फिल्म ‘कठपुतली ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की गई थी।

लेखक वरिष्ठ पत्रकार एवं पावर गैलरी पत्रिका के मुख्य संपादक है. संपर्क- 9425014193