मशहूर अभिनेत्री रेखा ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता तो वही दूसरी ओर अपनी लव लाइफ के कारण सुर्खियों मे बनी रही। रेखा ने कभी भी अमिताभ बच्चन के लिए अपने प्यार को छुपाने की कोशिश नहीं की। अमिताभ और रेखा का नाम हमेशा से ही किस्सों का हिस्सा रहा है। लेकिन इस बार सुर्ख़ियां भी कुछ अलग है और सुर्ख़ियों की वजह भी।
यासीर उस्मान द्वारा लिखी गई “रेखा द अनटोल्ड स्टोरीज” मे यासीर ने कई दावे किये है। जैसे रेखा आपनी सेक्रेटरी फरजाना के साथ लिव इन रिलेशनशिप में हैं साथ ही बताया कि यही वजह थी रेखा के पति मुकेश के सुसाइड की। रेखा द अनटोल्ड स्टोरीज में यह भी लिखा है कि फरजाना के अलावा बाकी हाउस हेल्प तक को रेखा के कमरे मे जाने इजाजत नहीं है।
