अभिनेता और फैशन आइकन साहिल सलाथिया अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस पर बॉडी-पेंटिंग कराई और बताया पिंजरे क्रूर होते हैं। उन्होनें खुद को कैद बाघ के स्थान पर रखा और लिखा “जंगली जानवरों को आजाद रहने दो”। ये पीपुल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (पेटा) इंडिया के नये अभियान के बारे में बताता है। जो चिड़ियाघरों में कैद बड़ी बिल्लियों की पीड़ा की ओर ध्यान आकर्षित करता है और लोगों को “पिंजरों को ना कहें” और “जंगली जानवरों को आज़ाद रहने दें” के लिए प्रोत्साहित करता है। बता दे कि साहिल अमेज़ॅन प्राइम पर नई हॉरर श्रृंखला अधूरा में अभिनय कर रहे हैं।
