सिमरन में कंगना का बबली अंदाज

सिमरन में कंगना का बबली अंदाज
सिमरन में कंगना का बबली अंदाज

सिमरन में कंगना का बबली अंदाज

सिमरन चार माह बाद रिलीज होगी। सिमरन की नायिका कंगना रनौत। कंगना की पहचान बिंदास और मनामौजी लड़की का करेक्टर निभाने वाली अभिनेत्री की बनी हुई है। तनु वेडस मनु में उनके अंदाज ने युवा दर्शकों को अपनी ओर खिंचा है। कंगना के फैन्स सिमरन का इंतजार बेकरारी से कर रहे हैं। यह सिमरन दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे की सिमरन काजोल से अलग अंदाज में है।

यू ट्यूब पर टीजर

कंगना की आने वाली फिल्म ह्यसिमरनह्ण के टीजर ने लॉन्च होते ही धूम मचा दी है।  टीजर में कंगना बेहद बबली और बिंदास अवतार मंे नजर आ रही हैं। फिल्म मंे कंगना रनौत एक गुजराती लडकी प्रफुल पटेल की उर्फ सिमरन की भूमिका में हैं, जो अमेरिका में रहती है।
कंगना ने ट्विटर पर फिल्म का टीजर साझा करते हुए लिखा, ”आज सोमवार है और वह आपको मुस्कराने की कई वजह देंगी।”   निर्माता भूषण कुमार की फिल्म का टीजर महज कुछ घंटों के भीतर ही दर्शकों के दिलों पर छा गया। यू ट्यूब पर लगातार दर्शक इसे देख रहे हैं और 12 घंटे के भीतर करीब दो लाख 29 हजार लोग इसे देख चुके हैं।
 फिल्म 15 सितंबर को बडे पर्दे पर रिलीज होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here