मोहित सूरी की हॉफ गर्लफ्रेंड’ को पर्दे पर लाना कठिन

हॉफ गर्लफ्रेंड
हॉफ गर्लफ्रेंड
मोहित सूरी एक बार फिर एक नई प्रेम कहानी ‘हॉफ गर्लफ्रेंड’ को बडे पर्दे पर लाने को तैयार है| यह फिल्म चेतन भगत की किताब हॉफ गर्लफ्रेंड पर आधारित है|  निर्देशक मोहित सूरी कि माने तो इस किताब की कहानी को दो घंटे में दिखा पाना आसान नहीं था। ऐसा बहुत कुछ होता है जिसे आपको हटाना पडता है लेकिन इसके साथ ही आपको यह भी ध्यान रखना पढ़ता है कि कुछ महत्वपूर्ण अंश ना छूट जाए। हमने कुछ बदलाव किए हैं और चेतन भगत ने इसमें हमारी काफी मदद भी की।’’
मोहित सूरी ने कहा, ‘‘मैंने कभी  ऐसी कोई फिल्म नहीं बनाई जिसकी कहानी से लोग वाकिफ हो। यकीनन ऐसे में आप पर दबाव भी होता है लेकिन मैंने इससे दबाव खुद को प्रभावित नहीं होने दिया और साथ ही मैंने कहानी के साथ पूरी ईमानदारी से पेश आने की कोशिश की है।’’
फिल्म की कहानी भोजपुरी एवं हिंदी बोलने वाले बिहार के एक ग्रामीण लडके की है जिसे दिल्ली की लडकी से प्यार हो जाता है और जो लडकी केवल उसकी ‘हॉफ गर्लफ्रेंड’ बनना चाहती है।
फिल्म में अर्जुन कपूर और श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिका में हैं। मोहित सूरी ने कहा, ‘‘यह एक दिलचस्प विषय है। मैं दिखाना चाहता था कि कैसे दो बिल्कुल अलग स्थानों से आने वाले लोग एकसाथ आकर यह पता लगाने की कोशिश करते हैं कि किसकी दुनिया वास्तव में सही है।’ एकता कपूर फिल्म की निर्माता है। फिल्म 19 मई को बडे पर्दे पर रिलीज होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here