आज के दौर में कौन खूबसूरत नहीं दिखना चाहता। महिलाये हो या पुरुष, खूबसूरत दिखने के लिए काफी सारे ब्यूटी प्रोडक्ट इस्तेमाल करते है। गर्मियों में ज्यादातर खुद को सुन्दर बनाये रखना काफी मुश्किल होता है, क्योकि गर्मी के चलते आजकल सन टेन की बड़ी परेशानी रहती है। जिसके कारण हमारी त्वचा काली हो जाती है। काली त्वचा को साफ करने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला ब्यूटी प्रोडक्ट फेशियल ब्लीच बहुत उपयोगी होता है, जिसके उपयोग से सन टेन हट जाता है।
हाल ही में ब्यूटी प्रोडक्ट तथा रोजमर्रा की उपभोक्ता वस्तुयें बनाने वाली कंपनी डाबर इंडिया लिमिटेड ने बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सैनन को अपने फेशियल ब्लीच ब्रांड फेम का नया ब्रांड एंबेसडर बनाने की घोषणा की है।
कंपनी ने कृति सैनन को फेम के नए चेहरे के रूप में नियुक्त किया गया है। इस श्रेणी में फेम उत्पाद, पैकेजिंग और संचार के मामले में निरंतर नवाचार कर रहा है। डाबर ने हमेशा अपने उपभोक्ताओं की सतत बढ़ती आवश्यकताओं को पहचाना है और उन्हें पूरा करने का प्रयास किया है।
अभिनेत्री ने ब्रांड के साथ सहयोग पर कहा कि एक उपभोक्ता के रूप में वह वर्षों से डाबर से जुड़ी हुई है इसलिए उन्हें फेम जैसे बड़े सौंदर्य ब्रांड के साथ जुड़ने और उसका नया चेहरा बनते हुए बेहद खुशी है।