एक प्रशंसक को थप्पड मारने के अपराध में अदालत ने ना कोई तारीख दी और न ही कोई सुनवाई की। सिर्फ माफी मांगने पर अदालत ने फिल्म अभिनेता और पूर्व सांसद गोविंदा के खिलाफ चल रहे मुकदमे को बंद कर दिया। न्यायमूर्ति आदर्श कुमार गोयल की अयक्षता वाली पीठ ने गोविंदा के बिना शर्त माफी मांगने के बाद मुकदमा बंद करने का आदेश दिया। गोविंदा ने भी माफीनामा दाखिल कर मुकदमा बंद करने को कहा था। चीची अपने फैन से माफी तो मांगेगे ही, साथ में पांच लाख रुपये का हर्जाना भी भरेंगे ।
बिहार का रहने वाला संतोष राय गोविंदा से मिलने के लिए मुंबई आया था। फिल्म मनी है तो हनी हैह् की शूटिंग के दौरान गोविंदा जब अपना शॅाट खत्म करके लौटे तभी उनकी कुर्सी के पीछे खड़े शख्स से पूछा- क्या है? संतोष ने जवाब में कहा, कुछ नहीं सर, शूटिंग देख रहा हूं। फिर अचानक ही गोविंद उठे और उन्हंे थप्पड़ जड़ दिया।