कई लोगों की नाराजगी झेलने के बाद सोनू निगम ने 24 घण्टे बाद अपनी चुप्पी तोड़ते हुए जवाब दिया है। सोनू ने ट्वीट में लिखा- आप सभी जो भी मुझे कह रहे हैं, वह आपकी ही सोच दिखाता है। मैं अभी भी अपने बयान पर कायम हूं कि मस्जिद हो या मंदिर, अजान हो या आरती – लाउडस्पीकर्स का प्रयोग नहीं होना चाहिए।
सोनू निगम ने कल सुबह ट्वीट किया था कि सुबह-सुबह लाउडस्पीकर्स से मस्जिदों में जो अजान दी जाती है, उससे उनकी नींद में खलल पड़ता है। साथ ही उन्होंने मंदिरों और गुरुद्वारों में भी लाउडस्पीकर के यूज को गलत बताया। और ऐसी हरकतों को गुंडागर्दी कह डाला।
इसके बाद से सोनू निगम पर लगातार निशाना साधा जा रहा है। बॉलीवुड की भी कई हस्तियों ने उनकी आलोचना की।