‘सा रे गा मा पा’ का हिस्सा बनने जा रही गायिका सोना महापात्रा छोटे पर्दे पर जज के रूप में अपने नए सफर की शुरुआत करने पर काफी खुश हैं। सोना ने एक बयान में कहा, “‘सा रे गा मा पा’ मेरे लिए विशेष है, क्योंकि मैं एक जज के रूप में टीवी पर अपनी शुरुआत करने जा रही हूं और मैं भारतीय टेलीविजन पर सबसे प्रतिष्ठित व निर्णायक गायन मंच से जुड़ने पर काफी गर्व महसूस कर रही हूं। इससे ज्यादा गर्व की बात क्या हो सकती है कि इतने वर्षो में जजों के पैनल में शामिल होने वाली मैं पहली महिला हूं।”

सोना ने कहा कि मैं ऐसे सीजन का हिस्सा बनकर और भी खुश हूं, जिसमें सांस्कृतिक और सामाजिक मतभेदों से आगे निकलकर संगीत को सार्वभौमिक भाषा के रूप में प्रस्तुत किया गया है, जो सभी को एकजुट करता है।

सोना वाजिद खान और शेखर रविजानी के साथ जज पैनल पर दिखाई देंगी।
