Homeबड़ी खबर'एस दुर्गा' पर सूचना एवं प्रकाशन मंत्रालय का कोई निर्देश नहीं :...

‘एस दुर्गा’ पर सूचना एवं प्रकाशन मंत्रालय का कोई निर्देश नहीं : इफ्फी निदेशक

Published on

spot_img

पणजी,  भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्वस (इफ्फी) के निदेशक सुनीत टंडन ने बुधवार को कहा कि महोत्सव में सानल कुमार शशिधरण की फिल्म ‘एस दुर्गा’ को दिखाए जाने को लेकर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से कोई निर्देश नहीं मिला है। केरल उच्च न्यायालय ने मंगलवार को इफ्फी में इस फिल्म को दिखाने का आदेश दिया था।

48वें इफ्फी से इतर ‘खुला मंच : फिल्म महोत्सव को आयोजित करने में कठिनाइयां’ कार्यक्रम में फिल्म के प्रमुख अभिनेता कन्नान नायर ने टंडन से फिल्म की स्क्रीनिंग को लेकर सवाल पूछे।

इसके बाद टंडन बीच में ही संवाद छोड़कर चले गए। टंडन ने हालांकि शशिधरण से एक लिखित आवेदन स्वीकार किया जिसमें फिल्म को दिखाए जाने की तिथि व मंगलवार को दिए गए केरल उच्च न्यायालय के आदेश की प्रति शामिल है। टंडन ने हालांकि फिल्म को प्रदर्शित करने को लेकर कोई प्रतिबद्धता नहीं जताई।

एक पत्रकारा द्वारा यह पूछे जाने पर कि क्या केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्रालय ने ‘एस दुर्गा’ को दिखाए जाने को लेकर कुछ निर्देश दिया है, पर उन्होंने कहा, ” जब भी इस संबंध में मुझे कुछ बताया जाएगा, मैं आपको बताऊंगा।”

कन्नान ने आईएएनएस को बताया कि गोवा में फिल्म की कॉपी आ चुकी है और इस फिल्म से जुड़े सभी सहयोगी केवल फिल्म दिखाए जाने की तिथि की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

कन्नान ने कहा, “हमलोग तैयार हैं। हमने फिल्म प्रदर्शित करने की तिथि और केरल उच्च न्यायालय के आदेश की प्रति का आवेदन आज दे दिया है। गेंद अब उनके पाले में है।”

उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म के निर्देशक द्वारा इससे पहले दिन में आवेदन और केरल उच्च न्यायालय के आदेश की प्रति महोत्सव के निदेशक के कार्यालय में जमा करवाने की कोशिश विफल हो गई। उनके कार्यालय अधिकारी ने हमें आवेदन जमा करने नहीं दिए।

कन्नान ने कहा, “यही कारण है कि मुझे इस खुले मंच में इस मुद्दे पर प्रश्न पूछने पर मजबूर होना पड़ा।”

ताज़ा खबर

आपकी बात- कांग्रेस के पास है सरकार में वापसी का प्लान?

अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से सरकार में वापसी करने के लिए कांग्रेस...

बहनों के जीवन में सामाजिक क्रांति का वाहक बनेगी “लाड़ली बहना योजना” – मुख्यमंत्री श्री चौहान

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज भोपाल के दुर्गा नगर में घर-घर जाकर पात्र...

कांग्रेस को हिन्दी पट्टी की चुनावी चुनौतियों से भी निपटना है

कर्नाटक विधानसभा के चुनाव परिणाम जन अपेक्षाओं के अनुरूप रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने...

संबंधित समाचार

जानें कैसा होगा 6 मई,शनिवार का दिन: किस राशि को होगा आर्थिक लाभ

6 मई 2023 का पंचांग तिथि: .प्रतिपदा माह: ज्येष्ठ वार: शनिवार नक्षत्र: विशाखा योग: .व्यतिपात करण: बालव अभिजीत...

प्रधानमंत्री मोदी कल आएंगे भोपाल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने लिया तैयारियों का जायजा

प्रधानमंत्री मोदी के एक अप्रैल को भोपाल आगमन की तैयारियाँ चाक-चौबंद हैं। मुख्यमंत्री चौहान...