अपने संजीदा अभिनय के लिए लोकप्रिय बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान को वाहन निर्माता कंपनी डैटसन इंडिया का ब्रांड एंबेसेडर बनाया गया है। कंपनी ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी। निसान इंडिया ऑपरेशंस के अध्यक्ष थॉमस कुएल ने कहा, “हम आमिर खान को भारत में डैटसन परिवार का हिस्सा बनाकर बेहद खुश हैं। आमिर नई पीढ़ी के साहसी और निडर रवैये की पैरवी करते हैं, जो उत्कृष्टता की तलाश में रहते हैं। हमें उन्हें अपने साथ जोड़ने का और अपने नए अभियान का चेहरा बनाने का गर्व है।”

इस बारे में आमिर खान ने कहा, “मैं गुणवत्ता और नवोन्मेष के लिए पहचाने जाने वाले ब्रांड के साथ जुड़कर बेहद उत्साहित हूं।”
