आज श्रावण मास का पहला सोमवार है। आज दस जुलाई को अतिगंड और सुकर्मा योग का संयोग बन रहा है। श्रावण मास कृष्ण पक्ष की अष्टमी का दिन है।
अष्टमी तिथि शाम 6.44 बजे तक रहेगी फिर नवमी तिथि शुरू होगी। गंडमूल रेवती नक्षत्र शाम 6.59 बजे तक रहेगा फिर दूसरा गंडमूल नक्षत्र अश्विनी शुरू होगा। अतिगंड योग दोपहर 12-34 बजे तक रहेगा फिर सुकर्मा योग प्रारंभ होगा। बालव करण सुबह 7 बजकर 17 मिनट तक रहेगा फिर कौलव करण शुरू होगा।
चंद्रमा मीन राशि में शाम 6-59 बजे तक रहेगा फिर मेष राशि के हो जाएंगे। का समय सुबह 7-35 बजे से 9-18 बजे तक रहेगा। दिशाशूल पूर्व दिशा में रहता है। आज दोपहर अभिजीत मुहूर्त 12 बज कर 16 मिनट से 1 बजकर 11 मिनट तक रहेगा। पंचक शाम 6.59 बजे समाप्त हो जायेगें।
राशिफल दिनांक 10 जुलाई 2023
मेष आपके लिए आज का दिन शुभ नहीं है इसलिए बहुत होशियार और चौकस रखकर काम करे और सोच समझकर ही बोले नहीं तो आपको कोई धोखा दे कर धन हड़प सकता है
वृषभ समय शुभ चल रहा है अगर आप नए काम को शुरू करना चाहे तो आज का दिन शुभ है कर सकते है | व्यापारिक यात्रा का शुभ परिणाम मिलेगा और धन भी आवश्यकतानुसार मिलेगा
मिथुन आपके लिए आज का दिन वैसे तो अच्छा ही जायेगा लेकिन हो सकता है कि जो लाभ आज आपको मिलने वाला था वह कुछ दिन या कल तक आगे सिरक जाए और आपको थोड़ी निराशा हो सकती है |
कर्क आपके लिए आज कोई विशेष ऑफर आ सकता अगर आप किसी जॉब में है तो फिर बॉस खुश रहेगा और कोई नयी जिम्मेदारी का काम भी सौंप सकता है धन भी मिलने के योग है
सिंह आपके लिए आज का दिन ठीक नहीं है लोगों में आपके प्रति कोई गलतफहमी पैदा कर सकता है या आपको मानसिक टॉर्चर कर सकता है | अपने काम भी सावधानी से करे | कडवे बोल से बचे
कन्या आपके लिए आज का दिन ठीक है मन में शांति और सुकून रहेगा | कुछ अच्छे निजी काम बनाने में सफल हो जायेगे | लेकिन आज आप अपने जीवनसाथी के प्रति खूब विनम्र और सरल रहेंगे
तुला आपके लिए आज मिले जुले फल देने वाला दिन है काम करने की इच्छा तो रहेगी लेकिन बेकार के काम बिच बिच में करने पड़ेंगे और श्रम अधिक होगा थकान भी ज्यादा रहेगी | चिंता बढ़ सकती है
वृश्चिक आपके लिए आज का दिन खास महत्पूर्ण दिन है जरूरी और बड़े निर्णय आपको करना है तो आज ही कर ले सही साबित होंगे | शिक्षा के क्षेत्र में सफलता मिलेगी |
धनु आपके लिए आज थोड़ी सावधानी बरतने का दिन है आपसी बहस को टालना है और जहा तक संभव हो आज लेनदेन में सावधानी रखे | परिवार का साथ रहेगा
मकर आपके लिए आज अच्छा दिन है क्रियाशील बने रहेंगे दिन भर काम की व्यस्तता रहेगी थकान भी हो सकती है | धनदायक दिन है | मित्रो से मिलन होगा |
कुम्भ आपके लिए आज का दिन शुभ है धनदायक भी है लेनदेन के उलझे मामले सुलझेंगे | घर में भी रोनक रहेगी और मेहमान भी आयेगे | आज नए काम की शुरुआत की सोच सकते है
मीन आपके लिए आज का दिन खास शुभ बना हुआ है- आपकी ही राशि में चंद्रमा का गोचर हो रहा है तो आपके सभी कार्यो में सफलता मिलेगी और आपके परिवार में भी खुशियों का माहौल रहेगा
