जन्माष्टमी के पावन पर्र्व पर देश के कोने कोने से आए लाखों श्रद्धालुओं ने आज ब्रज भूमि के विभिन्न मन्दिरों में दर्शन कर व चरणामृत गृहण कर स्वयं को धन्य किया।
वृन्दावन के तीन प्राचीन मन्दिरों राधारमण मन्दिर, राधादामोदर मन्दिर तथा गोकुलानन्द मन्दिर में आज दिन में ही ठाकुर का अभिषेक किया गया। वृन्दावन के शाह जी मन्दिर में भी जन्माष्टमी दिन में ही मनाई गई। राधारमण मन्दिर में आज श्रद्धालु उस समय भाव विभोर हो गए जब उन्होंने वैदिक मंत्रों, शंखध्वनि, घंटे, घड़ियाल के बीच 27 मन दूध, दही, बूरा, घी ,शहद और विभिन्न औषधियों से ठाकुर का कई घंटे अभिेषेक इस मन्दिर में देखा। अभिषेक के बाद चरणामृत को लेने की होड़ लग गई यद्यपि मन्दिर में आए प्रत्येक भक्त को चरणामृत देना सुनिश्चित किया गया था।
मन्दिर के सेवायत आचार्य दिनेश चन्द्र गोस्वामी ने बताया कि इस अवसर पर भक्तों में ठाकुर का प्रसादी वह वस्त्र भी वितरित किया गया जिसे आज ठाकुर ने अभिषेक के समय धारण किया था। राधा दामोदर मन्दिर में भी आज देश विदेश के कृष्ण भक्तों की उपस्थिति में ठाकुर का अभिषेक किया गया । अभिषेक के बाद वह क्षण देखते ही बनता था जब श्रीकृष्ण के अवतरण से प्रसन्न पुजारी वर्ग ने एक दूसरे पर हल्दी मिश्रित दही डालकर खुशी का इजहार किया ।
Also Read: जापान ने अपने पहले चंद्र मिशन को किया लाॅन्च
