आज का पंचांग
⛅ दिनांक 16 जुलाई 2020
⛅ दिन – गुरुवार
⛅ विक्रम संवत – 2077 (गुजरात – 2076)
⛅ शक संवत – 1942
⛅ अयन – दक्षिणायन
⛅ ऋतु – वर्षा
⛅ मास – श्रावण (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार आषाढ़)
⛅ पक्ष – कृष्ण
⛅ तिथि – एकादशी रात्रि 11:44 तक तत्पश्चात द्वादशी
⛅ नक्षत्र – कृत्तिका शाम 06:53 तक तत्पश्चात रोहिणी
⛅ योग – गण्ड रात्रि 12:19 तक तत्पश्चात वृद्धि
⛅ राहुकाल – दोपहर 02:13 से शाम 03:52 तक
⛅ सूर्योदय – 06:06
⛅ सूर्यास्त – 19:22
⛅ दिशाशूल – दक्षिण दिशा में
⛅ व्रत पर्व विवरण – कामिका एकादशी, संक्रांति (पुण्यकाल सूर्योदय से सुबह 10:48 तक)
💥 विशेष – हर एकादशी को श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख शांति बनी रहती है lराम रामेति रामेति । रमे रामे मनोरमे ।। सहस्त्र नाम त तुल्यं । राम नाम वरानने ।।
💥 आज एकादशी के दिन इस मंत्र के पाठ से विष्णु सहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है
💥 एकादशी के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए।
💥 एकादशी को चावल व साबूदाना खाना वर्जित है | एकादशी को शिम्बी (सेम) ना खाएं अन्यथा पुत्र हानि होती है।
💥 जो दोनों पक्षों की एकादशियों को आँवले के रस का प्रयोग कर स्नान करते हैं, उनके पाप नष्ट हो जाते हैं।
💥 चतुर्मास के दिनों में ताँबे व काँसे के पात्रों का उपयोग न करके अन्य धातुओं के पात्रों का उपयोग करना चाहिए।(स्कन्द पुराण)
💥 चतुर्मास में पलाश के पत्तों की पत्तल पर भोजन करना पापनाशक है।

कामिका एकादशी
➡ 16 जुलाई 2020 गुरुवार को कामिका एकादशी है ।
🙏🏻 *कामिका एकादशी ( व्रत व रात्रि – जागरण करनेवाला मनुष्य न तो कभी भयंकर यमराज का दर्शन करता है और न कभी दुर्गति में ही पड़ता है | व्रत से सम्पूर्ण पृथ्वी के दान के समान फल मिलता है | यह एकादशी सब पातकों को हरनेवाली है तथा इसके स्मरणमात्र से वाजपेय यज्ञ का फल मिलता है | )
🌞 घर में अशांति निवृति हेतु 🌷
🔥 *जिनके घर में झगड़े बहुत होते हों और अशांति के कारण वातावरण बड़ा विचित्र रहता हो तो उनको चाहिए नीम के पत्ते घी में डुबाकर गायत्री मंत्र बोलते हुए आहुति डालें | पहले संकल्प कर दें श्वास रोककर कि हमारे घर में शांति बढ़े ..कलेश ना हो ..झगड़े न हो |
🌞 ~ हिन्दू पंचांग ~ 🌞 🌷 पति की लंबी आयु हेतु 🌷
यदि पत्नी अपनी मांग के बीचों-बीच सिंदूर लगाती है तो उसके पति की कभी अकाल मृत्यु नहीं हो सकती। वह सदैव लंबी उम्र जीता है।
और जो पत्नी अपनी मांग के बीच के बजाय किनारे की तरफ सिंदूर लगाती है, उसका पति भी उससे किनारा कर दूर हो जाता है। उन दोनों के बीच सदैव मतभेद बना रहता है और आपसी रिश्ते कभी अच्छे नहीं हो पाते।
जो महिलाएं आधुनिक दिखने के लिए अपने सिंदूर को बालों के बीच छिपा लेती हैं। ऐसी स्त्रियों के पति भी समाज में छिप जाते हैं। उनके पति का घर-परिवार तथा समाज में सम्मान नहीं होता
👩🏻 सभी सुहागन देवी याद रखना संध्या के समय थोड़ी देर के लिए सिर ढका हुआ हो थोड़ी देर के लिए तो उसके पति की आयु लंबी होती है …ऐसा बुज़ुर्ग और संतो से सुना है |
पंचक
8 जुलाई दोपहर 12.31 से 13 जुलाई प्रातः 11.15 बजे तक
4 अगस्त रात्रि 8.47 से 9 अगस्त सायं 7.05 बजे तक
एकादशी
बुधवार, 01 जुलाई देवशयनी एकादशी
गुरुवार, 16 जुलाई कामिका एकादशी
गुरुवार, 30 जुलाई श्रावण पुत्रदा एकादशी प्रदोष
गुरुवार, 02 जुलै प्रदोष व्रत (शुक्ल)
शनिवार, 18 जुलै शनि प्रदोष व्रत (कृष्ण)
अमावस्या 20 जुलाई 2020 – सोमवार – श्रावण अमावस्या (हरियाली, सोमवती अमावस्या)
पूर्णिमा आषाढ़ पूर्णिमा तिथि- 5 जुलाई- दिन रविवार
और जानकारी के लिए देखें -: https://powergallery.in
