अमेरिकी फेड रिजर्व के ब्याज दर में शीघ्र कोई कमी नहीं किये जाने के संकेत से विश्व बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर ऊर्जा, ऑटो, धातु और तेल एवं गैस समेत पंद्रह समूहों में हुई बिकवाली के दबाव में आज शेयर बाजार लुढ़क गया।
बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 316.31 अंक का गाेता लगाकर 65512.10 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 109.55 अंक की गिरावट लेकर 19528.75 अंक रह गया। हालांकि बीएसई की दिग्गज कंपनियों के विपरीत मझौली और छोटी कंपनियों में तेजी रही। इससे मिडकैप 0.09 प्रतिशत बढ़कर 32,368.80 अंक और स्मॉलकैप 0.61 प्रतिशत की छलांग लगाकर 37,789.58 अंक पर पहुंच गया।
इस दौरान बीएसई में कुल 3956 कंपनियों के शेयरों में कारेबार हुआ, जिनमें से 1860 में बिकवाली जबकि 1907 में लिवाली हुई वहीं 189 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 37 कंपनियां गिरावट जबकि शेष सात तेजी पर रही।
Also Read: रेड्डी टू मूव श्रेणी के आवासों की मांग अधिक
