इजराइल-फिलिस्तीन संघर्ष के बीच अमेरिकी रिजर्व के निकट भविष्य में ब्याज दरों में कटौती नहीं करने की संकेत से विश्व बाजार में गिरावट के दबाव में स्थानीय स्तर पर धातु, ऊर्जा, टेक और सर्विसेज समेत सोलह समूहों में हुई बिकवाली से आज शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन गिर गया।
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 247.78 अंक का गोता लगाकर 65629.24 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 46.40 अंक फिसलकर 19624.70 अंक रह गया। हालांकि मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में मिलाजुला रुख रहा। बीएसई का मिडकैप 0.08 प्रतिशत उतरकर 32,210.38 अंक पर आ गया जबकि स्मॉलकैप 0.07 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,490.14 अंक पर पहुंच गया।
इस दौरान बीएसई में कुल 3832 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1859 में लिवाली जबकि 1836 में बिकवाली हुई वहीं 137 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 33 कंपनियां लाल जबकि 17 हरे निशान पर रही।
Also Read: दो पत्ती में पुलिस ऑफिसर का किरदार निभायेगी काजोल
