Homeबड़ी खबरसेंसेक्स और रूपए को मिली उडान

सेंसेक्स और रूपए को मिली उडान

Published on

spot_img
spot_img

बंबई के शेयर बाजार में सेंसेक्स ने आज एक नया रिकार्ड बनाते हुए तीस हजार अंक को पार कर गया है। रूपया भी उडान भर रहा है। बायदा बाजार में चांदी और सोने की स्थिति कमजोर हुई है। शेयर बाजार का सेंसेक्स आज शुरूआती कारोबार में 128 अंक से अधिक की बढत के साथ 30,071.61 अंक के रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया। वहीं नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 9,343.15 अंक की सर्वकालिक उंचाई पर पहुंच गया। सेंसेक्स में तेजी की बड़ी बजह विदेशी पूंजी का निवेश माना जा रहा है। खुदरा निवेशकांे की लिवाली से भी बाजार में तेजी आई है। तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 128.37 अंक या 0.42 प्रतिशत की बढत के साथ 30,071.61 अंक के रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया। पहले, चार मार्च 2015 को सेंसेक्स कारोबार के दौरान 30,024.74 अंक पर पहुंचा था।
बेहतर परिणाम का नतीजा
कंपनियों के बेहतर वित्तीय परिणाम तथा एशिया के अन्य बाजारों में अच्छी शुरूआत से भी धारणा को बल मिला। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 36.55 अंक या 0.39 प्रतिशत की तेजी के साथ 9,343.15 अंक के रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया। इससे पहले, कल यह कारोबार के दौरान 9,309.20 अंक तक चला गया था। कारोबारियों के अनुसार कुछ प्रमुख कंपनियों के वित्तीय परिणाम उम्मीद से बेहतर रहने तथा विदेशी पूंजी प्रवाह जारी रहने के कारण धारणा को बल मिला। इसके अलावा वैश्विक बाजार में मजबूत रूख का भी सकारात्मक प्रभाव पडा। निवेशकों को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आज कर सुधारों की घोषणा से पहले वैश्विक बाजारों में तेजी देखी जा रही है। एशिया के अन्य बाजारों में शुरूआती कारोबार में हांगकांग का हैंगसेंग 0.56 प्रतिशत, जापान का निक्की 0.73 प्रतिशत तथा शंघाई कंपोजिट सूचकांक 0.36 प्रतिशत मजबूत हुए।
रूपया मजबूत
निर्यातकों तथा बैंकों की अमेरिकी करेंसी की बिकवाली से रूपया आज शुरूआती कारोबार में डालर के मुकाबले 19 पैसे मजबूत होकर करीब 21 महीने के उच्च स्तर 64.07 पर पहुंच गया। इससे पहले, 11 अगस्त 2015 को रूपया कारोबार के दौरान 64.33 पर पहुंचा था। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रूपया कल 18 पैसे की मजबूती के साथ 64.26 पर बंद हुआ था। विदेशी मुद्रा कारोबारियों के अनुसार विश्व की अन्य प्रमुख मुद्रा की तुलना में डालर के कमजोर होने तथा घरेलू शेयर बाजार में अच्छी शुरूआत से भी रूपए की धारणा को बल मिला।
सोना, चांदी कमजोर
कमजोर वैश्विक रूख के बीच सटोरियों के सौदा कम किये जाने से सोने का वायदा भाव आज 121 रूपये की गिरावट के साथ 28,693 रपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून डिलीवरी के लिए सोने का भाव 121 रूपए या 0.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ 28,693 रूपए प्रति 10 ग्राम रहा। इसमें 632 लॉट के लिये कारोबार हुआ। इसी प्रकार अगस्त महीने की डिलीवरी के लिये सोने का भाव 108 रूपयााा 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 28,815 रपये प्रति 10 ग्राम रहा। इसमें एक लॉट के लिये कारोबार हुआ। कारोबारियों के अनुसार वैश्विक स्तर पर कमजोर रूख का घरेलू बाजार पर प्रभाव पडा। वैश्विक बाजार में न्यूयार्क में कल सोना 0.94 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,264 डालर प्रति औंस रहा।
दूसरी और वायदा बाजार में चांदी की कीमत आज 149 रूपये की गिरावट के साथ 40,778 रूपये प्रति किलो रही। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जुलाई महीने की डिलीवरी के लिये चांदी की कीमत 149 रूपये या 0.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 40,778 रूपये किलो रही। इसमें 175 लॉट के लिए कारोबार हुआ। विश्लेषकों के अनुसार वैश्विक बाजारों में कमजोर रूख का असर घरेलू वायदा कारोबार पर पडा। इसी प्रकार, मई के लिये चांदी का भाव 147 रूपया या 0.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 40,269 रूपए किलो रहा। इसमें 776 लॉट के लिये कारोबार हुआ। अंतरराष्ट्रीय बाजार में न्यूयार्क में कल चांदी की कीमत 2.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17.57 रूपए प्रति औंस रही।

ताज़ा खबर

बुधनी से शिवराज एक लाख से अधिक मतों से विजयी

मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के बुधनी से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने निकटतम...

कमलनाथ ने पराजय स्वीकारी, भाजपा काे दी बधाई

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने विधानसभा चुनाव में आज पार्टी...

मध्यप्रदेश : चला मोदी का जादू, शिवराज एक लाख मतों से जीते, तोमर ने भी जीता दिमनी

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी आशा से भी बढ़कर और ऐतिहासिक जीत...

तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक अंजनी कुमार निलंबित

भारत चुनाव आयोग ने तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक अंजनी कुमार को आदर्श आचार संहिता...

संबंधित समाचार

विधानसभा चुनाव: भाजपा 3, कांग्रेस एक

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने चार विधानसभा चुनावों की रविवार को हो रही मतगणना...

राजस्थान में भाजपा करीब सौ सीटों पर बढ़त बनाकर सबसे आगे

राजस्थान विधानसभा चुनाव की मतगणना में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) लगभग 100 सीटों पर...

अटल दुल्लू नियुक्त हुए जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव

भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी अटल दुल्लू को जम्मू-कश्मीर का नया मुख्य...