शुरुआती कारोबार में रुपया 10 पैसे मजबूत
निर्यातकों की लगातार डालर बिकवाली से अंतर बैंकिंग विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में आज शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डालर के मुकाबले 10 पैसे मजबूत होकर 64.11 रुपये प्रति डालर पर पहुंच गया।
विदेशी मुद्रा डीलरों के मुताबिक अमेरिका में अप्रैल माह के दौरान वाहनों की बिक्री कम रहने और विदेशों में डालर के अन्य मुद्राओं के समक्ष कमजोर पडने से रुपये को मजबूती मिली। घरेलू इक्विटी बाजार में शुरुआती मजबूती के साथ होने से भी रुपये को सहारा मिला।
विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में कल डालर के मुकाबले रुपया तीन पैसे मजबूत होकर 64.21 रपये प्रति डालर पर बंद हुआ था। अमेरिका के फेडरल रिजर्व की ब्याज दर को लेकर बैठक से पहले रुपये में मजबूती का रख रहा। आज कारोबार के शुरुआती दौर में यह 10 पैसे और मजबूत होकर 64.11 पर बोला गया।
बहरहाल, बंबई शेयर बाजार में संवेदी सूचकांक शुरुआती दौर में 99.41 अंक उंचा रहा और सूचकांक एक बार फिर 30,000 अंक से ऊपर निकल गया।
