शिमला में संपत्ति खरीद सकते हैं बाहरी लोग : निजी परियोजना में अवसर
हिमाचल प्रदेश में राज्य से बाहर के लोगों के लिए संपत्ति खरीदना दुश्वारियों से भरा हुआ है। निजी क्षेत्र की कंपनी इंपीरियल रीयल्टी एंड डेवलपमेंट्स ऐसे लोगों के लिए शिमला के नजदीक 480 रूपए की लागत वाली एक परियोजना पर तेजी से काम कर रही है।
कंपनी तीस विला खरीददारों को सौंप चुका है। कंपनी दूसरे चरण पर भी काम कर रही है।
सरकार की मंजूरी है
इंपीरियल रीयल्टी एण्ड डेवलपमेंट्स के चेयरमैन मानव सिंह के मुताबिक, औरामाह वैली हिमाचल प्रदेश सरकार से मंजूरी प्राप्त परियोजना है। यह शिमला में फ्री-होल्ड लक्जरी आवास पाने का एक अवसर है। हिमाचल प्रदेश में बाहरी लोगों के लिये संपत्ति खरीदना काफी टेढा काम है। यह ऐसे लोगों के लिये हिमाचल में संपत्ति खरीदने का बेहतर अवसर है।ह्णह्ण
कहां है परियोजना
शिमला से 22 किलोमीटर दूर नालडेहरा गोल्फ कोर्स के साथ स्थित ह्यऔरामाह वैलीह्ण परियोजना में 20 एकड निर्मित तथा 80 एकड का वन क्षेत्र होगा। परियोजना के इस चरण में में 100 आवासीय इकाइयां होंगी। इनमें दो बीएचके, चार बीएचके और 5,000 वर्गफुट क्षेत्र में फैले विला शामिल होंगे। पहले चरण में 30 आवासों को सौंपा जा चुका है और सितंबर 2017 तक और 20 लक्जरी आवास खरीदारों को सौंप दिये जायेंगे।
