जाइडस समूह की कंपनी जाइडस वेलनेस ने अपने न्यूट्रलाइट ब्रांड के तहत नया स्वाद-सुगंध देने वाले दो नये उत्पाद पेश किए हैं।
कंपनी के यहां जारी बयान के अनुसार उसने गार्लिक व ओरगेनो तथा पुदीना-धनिया स्वाद वाले उत्पाद पेश करते हुए अपने पोर्टफोलियो का विस्तार किया है। इन फ्लेवर को प्राकृतिक जडी बूटियों व मसालों से तैयार किया गया है।
बयान के अनुसार कंपनी के ये उत्पाद 100 ग्राम व 200 ग्राम की पैकेजिंग में उपलब्ध होंगे। कीमत कÑमश: 42 रपये 85 रपये रखी गई है।
जाइडस वेलनेस के निदेशक तरूण अरोडा के अनुसार कंपनी ने बदलती जीवनशैली तथा जरूरतों को ध्यान में रखते हुए ये नये उत्पाद पेश किए हैं। कंपनी के ब्रांड अम्बेस्डर शेफ संजीव कपूर हैं जो कि उसके उत्पादों का प्रचार प्रसार करते हैं।
जाइडस वेलनेस ने मक्खन का सेहतमंद विकल्प देने के लिए 2006 में न्यूट्रलाइट ब्रांड पेश किया था।