रिलायंस रिटेल ने अपने ग्राहकों के लिए जियो फाई (पोर्टेबल 4जी व्याइस एंड डाटा हॉटस्पॉट) डिवाइस‘ पर दो आकर्षक कैशबैक आॅफर पेश किये हैं।
कंपनी द्वारा आज यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार जियोफाई डिवाइसेज पर ‘100 प्रतिशत कैशबैक आॅफर अंडर एक्सचेंज‘ और ‘50 प्रतिशत कैशबैक आॅफर विदाउट एक्सचेंज‘, आॅफर पेश किये गये हैं। इस आॅफर का लाभ उठाकर 2जी और 3जी सेवा का उपयोग करने वाले फोन यूजर्स या लैपटॉप तथा टेबलेट यूजर्स जियो डिजिटल लाइफ का हिस्सा बन सकते हैं। इस आॅफर को प्राप्त करने के लिए ग्राहकों को एक नया जियोफाई डिवाइस और एक नया जियो सिम कनेक्शन लेना होगा।
विशेष 100 प्रतिशत कैशबैक आॅफर अंडर एक्सचेंज योजना के तहत ग्राहकों को अपने नये जियो सिम कनेक्शन से एक नया जियो फाई डिवाइस खरीदना होगा और उन्हें अपने पुराने डोंगल, डाटा कार्ड, वाईफाई हॉटस्पॉट राउटर के बदले 100 प्रतिशत कैश बैक आॅफर मिलेगा। इसमें ग्राहकों को 2,010 रुपए का 4जी डेटा वाउचर्स मिलेगा।
इसी तरह जिन ग्राहकों के पास एक्सचेंज आॅफर का लाभ उठाने के लिए डोंगल या वाईफाई हॉटस्पॉट राउटर नहीं है लेकिन वे जियोफाई डिवाइस खरीदना चाहते हैं तो वे 50 प्रतिशत कैशबैक विदआउट एक्सचेंज योजना के तहत मौजूदा खुदरा मूल्य पर नयी डिवाइस खरीदने पर 1,005 रुपए मूल्य के 4जी डाटा वाउचर के रूप में कैशबैक मिलेगा। ये दोनों आॅफर सीमित अवाि के लिए हैं।
इन दो आॅफर्स के साथ ग्राहक जियो धन धना धन योजना का लाभ भी उठा सकते हैं। उन्हें इसके लिए 408 रुपये का पहला रिचार्ज कराना होगा , जिससे उन्हें 84 दिन तक अनलिमिटेड डाटा कॉलिंग सुविाा मिलेगी। इस अवाि के दौरान सबस्क्राइबर 1जीबी का 4जी डाटा हर दिन उपयोग कर सकते हैं। और 1जीबी का डाटा खत्म होने पर वे संशोाित स्पीड पर अनलिमिटेड डाटा का इस्तेमाल कर सकते हैं।