जैन इरिगेशन सिस्टम ने पूरीगाली एकीकृत सूक्ष्म सिंचाई परियोजना के लिये कर्नाटक सरकार से 569 करोड रूपये का ठेका हासिल किया है।
जैन इरिगेशन सिस्टम ने बंबई शेयर बाजार को आज दी सूचना में कहा कि कंपनी को पूरीगाली एकीकृत सूक्ष्म सिंचाई परियोजना का अनुबंध कर्नाटक सरकार की इकाई कावेरी नीरावती निगम लि. से प्रतिस्पर्धी बोली के जरिये मिली है। परियोजना की कुल लागत 569 करोड रूपये है और इसे 18 महीनों में क्रियान्वित किया जाना है।