बजाज आटो की मोटरसाइकिल बिक्री अप्रैल माह में मामूली एक प्रतिशत बढकर 2,93,932 मोटरसाइकिल रही। पिछले साल अप्रैल में कंपनी ने 2,91,898 मोटरसाइकिलें बेची थीं।
बजाज आटो ने बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा है कि पिछले महीने उसने कुल मिलाकर 3,29,800 वाहन बेचे जो कि एक साल पहले इसी माह में की गई बिक्री से 0.09 प्रतिशत कम रही। एक साल पहले अप्रैल में कंपनी ने कुल 3,30,109 वाहन बेचे थे।
दोपहिया वाहन क्षेत्र की इस प्रमुख कंपनी का कहना है कि अप्रैल माह के दौरान उसका निर्यात 46 प्रतिशत बढकर 1,51,913 मोटरसाइकिलों का रहा। एक साल पहले उसने 1,03,976 मोटरसाइकिलों का निर्यात किया था।
वाणिज्यिक वाहनों के वर्ग में अप्रैल माह में कंपनी की बिक्री एक साल पहले के मुकाबले छह प्रतिशत घटकर 35,868 वाहन रही। अप्रैल 2016 में उसने 38,211 वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री की थी।