Homeनौकरशाहनिशा बांगरे नहीं लड़ेंगी चुनाव : कमलनाथ

निशा बांगरे नहीं लड़ेंगी चुनाव : कमलनाथ

Published on

spot_img
spot_img

मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में डिप्टी कलेक्टर के पद पर पदस्थ रहीं राज्य प्रशासनिक सेवा (राप्रसे) की अधिकारी श्रीमती निशा बांगरे के संदर्भ में प्रदेश कांग्रेस प्रमुख कमलनाथ ने आज कहा कि वे विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी।
श्री कमलनाथ ने यहां एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान ये बात कही। इस दौरान उन्होंने मंच पर उपस्थित श्रीमती बांगरे को संबोधित करते हुए कहा, ‘आप उदाहरण बनेंगी, कोई बात नहीं, आप चुनाव नहीं लड़ रहीं, तो कोई बात नहीं, पर आपकी सेवाओं की मध्यप्रदेश में आवश्यकता है। आपको निशा बांगरे जैसी और भी महिलाएं सामने लानी पड़ेंगी, जिनके साथ इतना अत्याचार हुआ है।’
वहीं इस बारे में पार्टी के मीडिया विभाग के अध्यक्ष के के मिश्रा ने बताया कि श्रीमती बांगरे ने आज छिंदवाड़ा में श्री कमलनाथ के समक्ष पार्टी की सदस्यता ले ली है। श्री कमलनाथ ने स्पष्ट कर दिया है कि पार्टी उनका पूरे प्रदेश में उपयोग करेगी।
छतरपुर जिले में डिप्टी कलेक्टर के पद पर पदस्थ रहीं राप्रसे अधिकारी श्रीमती निशा बांगरे का त्यागपत्र अदालती लड़ाई के बाद आखिरकार दो दिन पहले सरकार ने स्वीकार कर लिया था। उनके कांग्रेस पार्टी की ओर से बैतूल जिले के आमला से विधानसभा चुनाव लड़ने की अटकलें थीं, लेकिन कांग्रेस ने उनका त्यागपत्र स्वीकार होने के एक दिन पहले ही आमला से अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया था। इसके बाद भी अटकलें लगाईं जा रहीं थीं कि कांग्रेस आमला सीट से अपना प्रत्याशी बदल सकती है, लेकिन श्री कमलनाथ के आज के इस बयान के बाद इन अटकलों पर लगभग विराम सा लग गया है।
अटकलें थीं कि श्रीमती बांगरे आमला (अजा) विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहती हैं, इसलिए उन्होंने सरकारी सेवा से त्यागपत्र दिया था, लेकिन यह काफी समय तक स्वीकृत नहीं हो पाया और इसके चलते उन्हें अदालत की शरण लेना पड़ी।

ताज़ा खबर

नाटो विदेश मंत्रियों की बैठक ब्रुसेल्स में मंगलवार से

उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के नाटो के विदेश मंत्रियों की दो दिवसीय बैठक...

19 जनवरी 2024 को रिलीज होगी पंकज त्रिपाठी की फिल्म मैं अटल हूं

बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी की आने वाली फिल्म मैं अटल हूं 19 जनवरी 2024...

सैम बहादुर में इंदिरा गांधी की भूमिका निभाने को लेकर नर्वस थी फातिमा सना शेख

बॉलीवुड अभिनेत्री फातिमा सना शेख का कहना है कि वह फिल्म सैम बहादुर में...

बारिश से मध्यप्रदेश का मौसम बदला, उज्जैन और इंदौर संभाग में भारी वर्षा

पश्चिमी विक्षाेभ के चलते बनी मौसम प्रणालियों के असर से मध्यप्रदेश में पिछले चौबीस...

संबंधित समाचार

खनन की जांच के लिए गए पटवारी पर माफिया ने चढ़ाया ट्रैक्टर, मौत

 मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में कथित तौर पर अवैध खनन की जांच के लिए...

राजशरण शाही दोबारा बने एबीवीपी के अध्यक्ष

बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर केन्द्रीय विश्वविद्यालय(बीबीएयू),लखनऊ में प्रोफेसर डॉ राजशरण शाही को अखिल भारतीय...

भाजपा गुर्जर समाज को भड़काने अब राजेश पायलट को बीच में ले आई-गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राजेश पायलट को लेकर...