मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने रेलवे बोर्ड के नए अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में जया वर्मा सिन्हा की नियुक्ति की है।
जया वर्मा अनिल कुमार लाहोटी की जगह लेंगीं। जया वर्मा सिन्हा शुक्रवार को अपना कार्यभार ग्रहण करेंगे जय वर्मा रेलवे बोर्ड की पहली महिला अध्यक्ष हैं। इससे पहले रेलवे बोर्ड में विजयलक्ष्मी विश्वनाथन को सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया था। जया वर्मा रेलवे यातायात सेवा की 1988 बैच की अधिकारी हैं । वे वर्तमान में रेलवे बोर्ड के सदस्य (संचालन और व्यवसाय विकास) के रूप में कम कर रही हैं।
