Home Authors Posts by Sanjeev Sharma

Sanjeev Sharma

7 POSTS 0 COMMENTS

मुख्यमंत्री कमलनाथ छिन्दवाड़ा में फहरायेंगे राष्ट्र ध्वज


विधानसभा अध्यक्ष नरसिंहपुर और उपाध्यक्ष बालाघाट में करेंगे ध्वजारोहण गणतंत्र दिवस पर मंत्रीगण जिलों में करेंगे ध्वजारोहण 

मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को छिन्दवाड़ा जिला मुख्यालय पर आयोजित समारोह में राष्ट्र ध्वज फहरायेंगे और आम जनता को संबोधित करेंगे। समारोह में मुख्यमंत्री परेड की सलामी भी लेंगे। मंत्रि-परिषद के सदस्य जिला मुख्यालयों पर आयोजित किये जा रहे जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में राष्ट्र ध्वज फहराएंगे और मुख्यमंत्री के प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष श्री नर्मदा प्रसाद प्रजापति नरसिंहपुर में और विधानसभा उपाध्यक्ष सुश्री हिना लिखिराम काँवरे बालाघाट में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण करेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ खरगोन जिला मुख्यालय पर, श्री सज्जन सिंह वर्मा देवास, श्री हुकुम सिंह कराड़ा शाजापुर, डॉ. गोविन्द सिंह भिण्ड, श्री बाला बच्चन बड़वानी, श्री आरिफ अकील सीहोर, श्री बृजेन्द्र सिंह राठौर टीकमगढ़, श्री प्रदीप जायसवाल सिवनी, श्री लाखन सिंह यादव मुरैना, श्री तुलसीराम सिलावट खंडवा, श्री गोविन्द सिंह राजपूत सागर, श्रीमती इमरती देवी ग्वालियर, श्री ओमकार सिंह मरकाम डिण्डोरी, डॉ. प्रभुराम चौधरी रायसेन, श्री प्रियव्रत सिंह राजगढ़, श्री सुखदेव पांसे बैतूल, श्री उमंग सिंघार धार, श्री हर्ष यादव विदिशा, श्री जयवर्धन सिंह गुना, श्री जीतू पटवारी इंदौर, श्री कमलेश्वर पटेल सीधी, श्री लखन घनघोरिया जबलपुर, श्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया अशोकनगर, श्री पी.सी. शर्मा होशंगाबाद, श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर शिवपुरी, श्री सचिन सुभाष यादव रतलाम, श्री सुरेन्द्र सिंह हनी बघेल झाबुआ और श्री तरूण भनोत मंडला जिला मुख्यालय पर आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण करेंगे।

प्रदेश में श्योपुर, दतिया, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, अलीराजपुर, बुरहानपुर, हरदा, दमोह, पन्ना, छतरपुर, कटनी, रीवा, शहडोल, अनूपपुर, उज्जैन, उमरिया, सिंगरौली, सतना और निवाड़ी जिलों में गणतंत्र दिवस समारोह में कलेक्टर ध्वजारोहण करेंगे।

जय किसान फसल ऋण माफी योजना फर्जी प्रकरणों में सहकारिता अधिनियम और आईपीसी की धाराओं में होगी वैधानिक कार्यवाही

जय किसान फसल ऋण माफी योजना के अन्तर्गत नियत कट ऑफ डेट के बकायदार (रेग्यूलर आउटस्टेंडिंग लोन अथवा कालातीत लोन) किसानों की सूची प्रदेश की ग्राम पंचायतों में विगत 15 जनवरी 2019 से चस्पा करने की कार्यवाही की जा रही है। योजनान्तर्गतआवेदन-पत्र भरने की अंतिमतिथि 5 फरवरी 2019 निर्धारित है। राज्य शासन के संज्ञान में यह जानकारी आई है कि कतिपय प्राथमिक कृषि सहकारी साख समितियों (PACS) में किसानों की जानकारी के बिना उनके नाम से फर्जी प्रकरण बनाकर फसल ऋण के नाम पर राशि गबन करने के प्रयास हुए हैं। प्रमुख सचिव, किसान कल्याण तथा कृषि विकास डॉ. राजेश राजौरा ने यह जानकारी देते हुए कहा है कि ऐसे प्रकरण गंभीर अपराध की श्रेणी में माने जायेंगे। इन प्रकरणों में सहकारिता अधिनियम एवं आईपीसी की धाराओं में सभी दोषियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।

राज्य शासन को जानकारी मिली है कि किसानों ने योजना के अन्तर्गत आवेदन-पत्र भरते समय ग्राम पंचायत में चस्पा सूची में उनके नाम से ऋण खातों में दर्शित फसल ऋण की राशि या तो ली ही नहीं गई है अथवा उनके द्वारा दर्शित राशि से काफी कम राशि का फसल ऋण लिया गया है। प्रमुख सचिव, किसान कल्याण एवं कृषि विकास डॉ. राजौरा ने प्रमुख सचिव, राजस्व से आग्रह किया है कि ऐसे प्रकरणों में जनपद पंचायतों में आवेदन-पत्रों का डाटा, पोर्टल पर इन्द्राज होने के बाद, बैंक शाखाओं में सेक्यूर्ड लॉगइन ऋण खातों की जानकारी की पुष्टि करते समय आवश्यक ऐहतियात बरती जाये तथा सूक्ष्मता से प्रकरण का परीक्षण किया जाये। डॉ. राजौरा ने कहा है कि आवेदन भरने की अंतिम तिथि 5 फरवरी 2019 के बाद ऐसे संभावित फर्जी फसल ऋण प्रकरणों की जानकारी समस्त जिलों से प्राप्त कर इनकी जाँच की प्रक्रिया तथा समय-सीमा नियत की जाये।

एक हजार रुपये से कम राशि के मात्र दो प्रतिशत प्रकरण

किसान कल्याण तथा कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुल 55 लाख 60 हजार 449 किसानों ने राष्ट्रीकृत बैंकों और अपेक्स बैंक से फसल ऋण लिया है। इनमें से मात्र दो प्रतिशत अर्थात एक लाख 14 हजार किसानों के खाते में शेष ऋण राशि एक हजार रुपये से भी कम है। करीब 57 प्रतिशत अर्थात 31.72 लाख किसानों के ऋण खातों में 50 हजार से ज्यादा शेष ऋण राशि दर्ज है।

प्रदेश और देश को अधिक से अधिक पदक दिलाना ही खिलाड़ियों का लक्ष्य:पटवारी

राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैम्पियनशिप चैंपियनशिप के पदक विजेता खिलाड़ियों से मिले खेल मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि प्रदेश और देश को अधिक से अधिक पदक दिलाना ही खिलाड़ियों का लक्ष्य होना चाहिए। खेलों में मध्य प्रदेश को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए खिलाड़ियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए खेल मंत्री ने कहा कि 38वीं राष्ट्रीय जूनियर ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में मध्य प्रदेश राज्य ताइक्वांडो अकादमी के खिलाड़ियों ने जहां पांच स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य पदक जीतकर मध्य प्रदेश को गौरवान्वित किया। वहीं बालक वर्ग में अकादमी की टीम ने ओवर ऑल चैम्पियन का खिताब जीतकर देश की नंबर वन टीम बनने का गौरव भी हासिल किया।  वहीं इस दौरान वहां मौजूद खेल संचालक डाँ. थाउसेन ने खेल मंत्री को अवगत कराते हुए बताया कि अकादमी की स्टॉर खिलाड़ी लतिका भंडारी ताइक्वांडो के सीनियर नेशनल में लगातार पांचवी बार राष्ट्रीय चैम्पियन बनी हैं। 
खेल मंत्री से भेंट करने वाले पदक विजेता खिलाड़ियों में लतिका भंडारी, कुणाल ढोसले, देवांग शर्मा, आरोही जोशी, आरती सिंह, अनुराग सिकरवार, क्रिश सोनी और गौरव मालवीय शामिल थे। साथ ही इस मौके पर ताइक्वांडो अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक बी.एल.एन. मूर्ति तथा सहायक प्रशिक्षक जगजीत सिंह मांड भी उपस्थित थे।

ग्रामीण बनाएं ग्राम विकास का मास्टर प्लान

मध्यप्रदेश गणतंत्र दिवस पर सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर द्वारा प्रत्येक ग्रामसभा के लिये एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जायेगा। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्‍वर पटेल ने कहा है कि ग्राम-सभाओं का सुव्यवस्थित आयोजन करने के साथ ही वहाँ शासन द्वारा निर्धारित एजेंडे पर सारगर्भित चर्चा होना भी सुनिश्‍चित किया जाये। पटेल ने प्रदेश के ग्रामवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए अपील की है कि गणतंत्र दिवस पर आयोजित ग्राम सभा में जरूर शामिल हों और अपने गाँव के विकास का सुनियोजित मास्टर प्लान बनायें। पंचायती राज अधिनियम के तहत पंचायतों को अधिकार सम्पन्न बनाया जायेगा।पटेल ने आगे कहा है कि मनरेगा में करवाये जाने वाले रोजगार मूलक कार्यों की प्राथमिकता तय करें। ऐसी योजना बनायें, जिससे गाँव में लगातार कोई न कोई रोजगार मूलक कार्य चलता रहे ताकि पलायन नहीं हो। इसके साथ ही ग्रामवासी स्वच्छ भारत मिशन में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। महिला सशक्तिकरण के लिये महिला स्व-सहायता समूहों के निर्माण और आर्थिक स्वाबलम्बन, जय किसान फसल ऋण माफी योजना और लोगों की सरकार-लोग ही सरकार के सिद्धांत को लागू करने सहित अन्य विषयों पर सार्थक चर्चा भी करें।अधिकारी भी देखें ग्राम-सभाओं का संचालन वहीं ग्राम सभा को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि ग्राम-सभाओं में महात्मा गाँधी की ग्राम स्वराज की अवधारणा ’लोगों की सरकार-लोग ही सरकार’’ के संबंध में चर्चा की जाये। जय किसान फसल ऋण माफी योजना में हरे एवं सफेद आवेदन-पत्र भरने वाले किसानों के नाम पढ़ने के साथ ही ऐसे किसानों के नाम भी पढ़े जायें, जिन्होंने 25 जनवरी तक आवेदन-पत्र नहीं भरा है। आगामी 5 फरवरी तक सभी पात्र किसानों को आवेदन-पत्र भरने के लिये प्रेरित किया जाये। वर्ष 2020 तक खसरा एवं रूबेला रोग नियंत्रण संबंधी अभियान के संबंध में चर्चा कर टीकाकरण के लिये चर्चा, स्वच्छ भारत अभियान, ’कचरे से कंचन’, जल-संसाधनों का प्रबंधन, मध्यान्ह भोजन, बच्चों को आयरन कृमि-नाशक गोलियों का वितरण सहित अन्य विषयों पर भी चर्चा की जाये।

मध्यप्रदेश सरकारी ऑफिसों में लगेंगे सोलर पॉवर प्लांट

मध्यप्रदेश सरकारी ऑफिसों में ऊर्जा विकास निगम अब सोलर रूफटॉप पॉवर प्लांट लगाने की तैयारी कर रहा है। इसकी शुरुआत निगम खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के मुख्यालय भवन और पॉवर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया से कर रहा है। निगम ने बताया कि वह खादी एवं ग्रामोद्योग के मुख्यालय भवन पर 20 कि.वा क्षमता के सोलर पावर प्लांट की स्थापना करेगा औऱ पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इण्डिया के 10 विभिन्न केन्द्रो पर रेस्को मॉडल आधारित संयंत्रो की स्थापना भी करेगा। इन दोनों सौर पॉवर प्लांटो के पीपीए के निष्पादन कार्यक्रम आज दोपहर 12 बजेे हॉटल मेरियट में आयोजित किया जाएगा। जिसमें मंत्री हर्ष यादव और प्रियव्रत सिंह और प्रमिख सचिव मनु श्रीवास्तव शामिल होंगे।

केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार का 59 वर्ष की आयु में निधन, राजकीय सम्मान के साथ मंगलवार को होगा अंतिम संस्कार

केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार 59 वर्ष की आयु में बेंगलुरु स्थित निजी अस्पताल शंकरा में निधन हो गया। उस वक्त उनकी पत्नी तेजस्विनी और दोनों बेटियां भी वहां मौजूद थीं। वे विगत कुछ महीनों से फेफड़े के कैंसर से जूझ रहे थे। अमेरिका और ब्रिटेन में इलाज कराने के बाद वह हाल में ही बेंगलुरु लौटे थे। दोबारा तबीयत बिगड़ने पर शंकरा अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था। उनका पार्थिव देह बेंगलुरु स्थित घर पर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है।

अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में वे सबसे युवा मंत्री थे

अनंत कुमार अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में वे सबसे युवा मंत्री थे। वे 1996 से 2014 के बीच बेंगलुरु दक्षिण सीट से छह बार लोकसभा सदस्य चुने गए थे। अनंत कुमार के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने शोक जताया। अनंत कुमार के निधन राजकीय शोक पर केंद्रीय गृह मंत्रालय के मुताबिक सोमवार को देशभर में राष्ट्रध्वज आधा झुका रहेगा। वहीं, कर्नाटक सरकार ने राज्य में तीन दिन का शोक और सोमवार का अवकाश घोषित किया है। उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। मोदी सरकार में कुमार के पास दो मंत्रालय की जिम्मेदारी थी। वे 2014 से रसायन एवं उर्वरक मंत्री थे। इसके अलावा उन्हें जुलाई 2016 में संसदीय मामलों की जिम्मेदारी भी सौंपी गई थी।

कर्नाटक के लोकप्रिय सांसद अनंत कुमार

अनंत कुमार बेंगलुरु के “सबसे ज्यादा पसंद” किए जाने वाले सांसद और संयुक्त राष्ट्र में कन्नड़ में बोलने वाले पहले व्यक्ति, आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) के दृढ़ विचारक, संगठन के मजबूत स्तंभ थे। ये कुछ ऐसी विशिष्टताएं हैं जो केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार के व्यक्तित्व से परिचय कराती हैं। वह राजनीति की जबर्दस्त समझ रखते थे और बेहद मिलनसार थे। वह बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व के हमेशा करीब रहे- चाहे वह अटल बिहारी वाजपेयी या लालकृष्ण आडवाणी का दौर रहा हो या फिर अभी नरेंद्र मोदी के समय में। वे 22 जुलाई, 1959 को बेंगलुरु में एक मध्यम वर्गीय ब्राह्मण परिवार में जन्मे कुमार ने अपनी शुरुआती शिक्षा अपनी मां गिरिजा एन शास्त्री के मार्गदर्शन में पूरी की जो खुद भी एक ग्रेजुएट थीं। उनके पिता नारायण शास्त्री रेलवे के कर्मचारी थे। कला एवं कानून में स्नातक अनंत कुमार के सार्वजनिक जीवन की शुरुआत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े रहने के कारण हुई। वह एबीवीपी के प्रदेश सचिव और राष्ट्रीय सचिव भी रहे. कुमार ने तत्कालीन इंदिरा गांधी सरकार द्वारा आपातकाल लगाए जाने के खिलाफ प्रदर्शन में करीब 30 दिनों तक वह जेल में भी रहे थे।

टिकट न मिलने पर कांग्रेस नेता ने किया आत्महत्या करने का प्रयास

मध्य प्रदेश में विधान सभा चुनाव के लिए दिए गए उम्मीदवारो के टिकटों पर विरोध  (बीजेपी और कांग्रेस) दोनों पार्टी में हो रहा हैं। ऐसा ही विरोध शुक्रवार को ग्वालियर में नदी गेट के पास कांग्रेस पार्टी के नेता पूर्व महामंत्री प्रेम सिंह कुशवाह ने ग्वालियर दक्षिण से उम्मीदवार प्रवीण पाठक को मिले टिकट के विरोध करते हुए, स्वयं का चुनाव टिकट नहीं मिलने पर अपनी जान की परवाह न करते हुए, चूहा मार दवा गोलियां खा कर आत्महत्या करने का प्रयास किया है।