Home Authors Posts by पावर गैलरी डेस्क

पावर गैलरी डेस्क

मीराबाई पर नृत्य नाटिका देखकर सुधबुध खो बैठे दर्शक

मीराबाई की 525वीं जयन्ती पर जानी मानी सिने कलाकार हेमामालिनी ने कृष्ण भक्त मीरा के जीवन पर आधारित नृत्य नाटिका प्रस्तुत की जिसके कायल सैकड़ो दर्शक बने।

नृत्यांगना हेमा मालिनी एवं उनके दल के कलाकारों ने न केवल समा बांध दिया। हेमा ने मीराबाई की भूमिका निभायी। नृत्य, ताल और संगीत की त्रिवेणी के मध्य इस नृत्य नाटिका का प्रदर्शन इतना प्रभावी था कि कुछ क्षणों मे दर्शकों के नेत्र सजल हो गए। ऐसा लग रहा था कि यह नृत्य नाटिका न होकर 16वीं शताब्दी का वह इतिहास दुहराया जा रहा है जिसमें मीरा को कृष्ण भक्ति से विमुख करने के लिए उन पर तरह तरह के अत्याचार किये जा रहे हैं।

ब्रज रज उत्सव के अन्तर्गत ही आयोजित की गई त्रिदिवसीय मीराबाई जयन्ती में आयोजित नृत्य नाटिका की शुरूवात गणेश वन्दना से हुई तो वातावरण भक्ति रस से सराबोर हो गया ।आठ वर्ष की मीरा ने श्रीकृष्ण को अपना पति माना तो प्रताड़ना पर प्रताड़ना मिलने के बावजूद वे नही डिगी ।

नृत्य नाटिका में विरोध के बावजूद जोधपुर के राठौर रतन सिंह की पुत्री मीरा का विवाह महाराणा सांगा के पुत्र भोजराज ( जो बाद में महाराण कुभा के नाम से मशहूर हुए ) से करने के दृश्य को इस प्रकार से प्रस्तुत किया गया कि सभी की सदभावना मीरा के साथ हो गई। विवाह के बावजूद मीरा कृष्ण प्रेम के प्रति किस प्रकार अडिग रहीं इसका प्रस्तुतीकरण भजन ’’मेरे तो गिरधर गोपाल दूसरो न कोई। जाके सिर मोर मुकुट मेरो पति सोई।’’ से बहुत सुन्दर तरीके से नृत्य नाटिका में मीरा की भूमिका अदा कर रहीं हेमा मालिनी ने प्रस्तुत किया ।पग घुघरू बांधि मीरा नाची रे, मै दुल्हन बन कान्हा के साथ रास रचा बैठी,मै तो गिरधर के घर जाऊं,ऐसी लागी लगन मीरा हो गई मगन आदि गीतों की प्रस्तुतीकरण ने नृत्य नाटिका को बहुत अधिक प्रभावशाली बना दिया।

नृत्य नाटिका में विभिन्न आरोपों से घिरी मीरा को जब जहर का प्याला पीने को दिया गया और जब मीरा ने उसे पिया तो उसके बाद के कुछ समय तक उनकी परेशानी देखकर दर्शकों के नेत्र सजल हो गए। आरोपों से परेशान होकर मीराबाई घर छोड़कर वृन्दावन आईं और यहां 15साल तक रहीं तथा बाद में गुजरात गईं और गोलोकवासी बनी।

इस नृत्य नाटिका का इतना जीवन्त मंचन किया गया कि दर्शकों में से कुछ यह कहते सुने गए कि इसका मंचन एक बार पुनः देखने की उनकी इच्छा है।

गुरूवार बह हेमा ने वृन्दावन के मीराबाई मन्दिर में जाकर भावांजलि अर्पित की तो उनके भाई के पौत्र देव चक्रवर्ती ने भावमय तरीके से इसी मन्दिर में मेरे तो गिरधर गोपाल की प्रस्तुति कर दिखा दिया कि इस युवा कलाकार के अन्दर कितनी प्रतिभा छिपी हुई है।

पाकिस्तान या भारत…कौन है अमेरिका का करीबी दोस्त?

Pakistan or India...who is America's closest friend?
Pakistan or India...who is America's closest friend?

एक सर्वेक्षण में खुलासा हुआ है कि अमेरिका के अधिकतर लोग पाकिस्तान की तुलना में भारत को अपना करीबी दोस्त मानते हैं।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक गल्लप पाकिस्तान ने अमेरिकी एजेंसियों के सहयोग से यह सर्वेक्षण किया है जिसमें करीब एक हजार अमेरिकियों ने अपना मंतव्य जाहिर किया।
सर्वेक्षण में 56 प्रतिशत अमेरिकियों ने भारत को अपना दोस्त माना, जबकि 28 फीसदी ने पाकिस्तान को अपना दोस्त माना। इसके विपरीत 39 प्रतिशत अमेरिकियों ने पाकिस्तान को अपना दुश्मन माना जबकि महज 11 फीसदी ने भारत को अपना दुश्मन माना।
सर्वेक्षण से यह तथ्य भी सामने आया कि 34 प्रतिशत अमेरिकी लोग पाकिस्तान को नकारात्मक दृष्टि से देखते हैं, जबकि 32 फीसदी भारत के बारे में कोई राय व्यक्त करने से बचते हैं।
सर्वेक्षण में कहा गया है कि भारत को अपना मित्र मानने वाले अमेरिकियों की दर श्वेत अमेरिकियों में अधिक है, जो कि 63 प्रतिशत है, जबकि इसी समूह में, 26 फीसदी पाकिस्तान को अपना मित्र मानते हैं। अन्य अमेरिकी समूहों में 43 प्रतिशत भारत को अपना मित्र मानते हैं, जबकि 32 फीसदी पाकिस्तान को अपना मित्र मानते हैं।
उम्र के आधार पर 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों में से 61 प्रतिशत अमेरिकियों ने भारत का समर्थन किया , जबकि इसी आयु वर्ग के 23 फीसदी अमेरिकी लोगों ने पाकिस्तान के लिए समर्थन जताया।

Also Read: बिट्स पिलानी,आदित्य बिड़ला कैपिटल फाउंडेशन महिला स्टार्ट-अप प्रोत्साहन कार्यक्रम

भारत में बढ़ रहे हैं गेमिंग के क्षेत्र में आय और करियर के मौके : एचपी स्टडी

Income and career opportunities in gaming sector are increasing in India: HP study
Income and career opportunities in gaming sector are increasing in India: HP study

भारत में ईस्पोर्ट्स इंडस्ट्री में हो रही प्रगति ने देश के गेमर्स को बहुत फायदा पहुंचाया है। अब उनके पास इस इंडस्ट्री में करियर के अवसर बढ़े हैं और उन्हें ज्यादा आय पाने का मौका भी मिल रहा है।


एचपी इंडिया गेमिंग लैंडस्केप स्टडी 2023 में यह बात सामने आई है। इस अध्ययन में 15 शहरों के 3,000 गेमर्स को शामिल किया गया। इसमें सामने आया कि आनंद और सुकून के साथ-साथ गेमर्स अब गेमिंग की मदद से पैसा और पहचान भी कमा रहे हैं। इस अध्ययन में पहली बार 500 अभिभावकों को भी शामिल किया गया। इसमें सामने आया कि पिछले कुछ साल में भारत में गेमिंग को लेकर माता-पिता की सोच में भी सकारात्मक बदलाव आया है।


एचपी इंडिया मार्केट की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक इप्सिता दासगुप्ता ने कहा, “भारत वैश्विक स्तर पर तीसरा पीसी गेमिंग देश बनकर सामने आया है। इस विकास के साथ कदम मिलाते हुए हम लगातार इनोवेशन एवं अत्याधुनिक टूल्स की मदद से गेमर्स को सशक्त एवं सक्षम बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

इस अध्ययन से हमें गेमिंग की दुनिया को गहराई से समझने का मौका मिला है और गेमर्स के उत्साह एवं उनकी महत्वाकांक्षा की तस्वीर भी सामने आई है।”
रिपोर्ट के अनुसार भारत में 2022 की तुलना में इस साल गेमिंग से आय बढ़ी है। अध्ययन में हिस्सा लेने वाले करीब आधे सीरियस गेमर्स ने बताया कि गेमिंग से उन्हें सालाना 6 से 12 लाख रुपये तक की कमाई हो रही है। स्पॉन्सरशिप और ई-स्पोर्ट्स टूर्नामेंट आय का उल्लेखनीय स्रोत बनकर सामने आए हैं, जिससे गेमिंग कम्युनिटी की बढ़ती महत्ता भी सामने आ रही है।


भारत में गेमिंग इंडस्ट्री गेमर्स को कई करियर विकल्पों में हाथ आजमाने का मौका भी दे रही है। अध्ययन में शामिल प्रतिभागियों ने बताया कि गेमर होने के अलावा भविष्य में वे इन्फ्लूएंसर के रूप में या ईस्पोर्ट्स मैनेजमेंट में करियर पर भी नजर बनाए हुए हैं।


कंपनी के वरिष्ठ निदेशक ( पर्सनल सिस्टम्स) विक्रम बेदी ने कहा, “यह देखना उत्साहजनक है कि ईस्पोर्ट्स इंडस्ट्री बढ़ रही है और इससे गेमर्स को कई तरह के करियर के विकल्प भी मिल रहे हैं। हमें विश्वास है कि भारतीय युवाओं में न केवल देश को ग्लोबल ईस्पोर्ट्स एरेना बनाने की क्षमता है, बल्कि वे इस इंडस्ट्री में उद्यमिता के अवसर भी सृजित कर सकते हैं। एचपी में हम एचपी गेमिंग गैराज जैसी पहल के माध्यम से उनके विकास में मदद कर रहे हैं और नए गेमर्स को प्रोत्साहित कर रहे हैं।”


अध्ययन में सामने आया है कि भारत में गेमिंग को लेकर माता-पिता के नजरिये में भी सकारात्मक बदलाव आ रहा है। अध्ययन में शामिल 42 प्रतिशत अभिभावकों ने गेमिंग को शौक के रूप में स्वीकृति दी। 40 प्रतिशत अभिभावकों ने माना कि पिछले कुछ साल में गेमिंग को लेकर उनकी सोच में सकारात्मक बदलाव आया है। ऐसा विशेष रूप से इस इंडस्ट्री में हो रही प्रगति के कारण हुआ है।

Also Read: बिट्स पिलानी,आदित्य बिड़ला कैपिटल फाउंडेशन महिला स्टार्ट-अप प्रोत्साहन कार्यक्रम

बॉलीवुड के जानेमाने फिल्मकार राज कुमार कोहली का निधन

Renowned Bollywood filmmaker Raj Kumar Kohli passes away
Renowned Bollywood filmmaker Raj Kumar Kohli passes away

बॉलीवुड के जानेमाने फिल्मकार राज कुमार कोहली का आज निधन हो गया। वह 93 वर्ष के थे।

बताया जा रहा है कि राजकुमार कोहली आज सुबह नहाने केलिए बाथरूम गए थे, लेकिन बहुत देर तक वह बाहर नहीं निकले। इसके बाद उनके बेटे अरमान कोहली ने बाथरूम का दरवाजा तोड़ दिया और फिर पिता को बाहर निकालकर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

राजकुमार कोहली का जन्म वर्ष 1930 में लाहौर में हुआ था। राजकुमार कोहली ने अपने सिने करियर की शुरूआत बतौर निर्माता वर्ष 1963 में प्रदर्शित पंजाबी फिल्म ‘सपनी’ से की। राजकुमार कोहली की शादी पंजाबी फिल्म अभिनेत्री निशि से हुई थी, जिन्होंने राजकुमार कोहली निदेर्शत वर्ष 1963 में प्रदर्शित फिल्म पिंड दी कुड़ी में काम किया था। इसके बाद राजकुमार कोहली ने हिंदी फिल्म ‘लुटेरा’ बनायी।

राजकुमार कोहली ने वर्ष 1976 में प्रदर्शित मेगा मल्टीस्टारर सुपरहिट ‘नागिन’ और वर्ष 1979 में मल्टीस्टारर ‘जानी दुश्मन’ का निर्माण और निर्देशन किया। वर्ष 1984 में राजकुमार कोहली ने सुपरहिट फिल्म राजतिलक निर्देशित की। वर्ष 1992 में राजकुमार कोहली ने अपने पुत्र अरमान कोहली को फिल्म विद्रोही के जरिये बतौर अभिनेता लांच किया।राजकुमार कोहली ने अपने बेटे अरमान कोहली को 2002 में रिलीज हुई अपनी अंतिम फिल्म ‘जानी दुश्मन: एक अनोखी कहानी’ में निर्देशित की थी।

राजकुमार कोहली के करियर की अन्य उल्लेखनीय फिल्मों में ‘बदले की आग’, ‘नौकर बीवी का’, ‘जीने नहीं दूंगा’, ‘इंसानियत के दुश्मन’, ‘इंतकाम’, ‘साजिश’, ‘बीस साल बाद’, ‘पति पत्नी और तबायफ’ प्रमुख है।

Also Read: पिछली सरकार द्वारा शिवकुमार के खिलाफ सीबीआई जांच की अनुमति देना अवैध : कर्नाटक मंत्रिमंडल

मनोज बाजपेयी की फिल्म जोरम का ट्रेलर रिलीज

Trailer release of Manoj Bajpayee's film Zoram
Trailer release of Manoj Bajpayee's film Zoram

बॉलीवुड अभिनेता मनोज वाजपेयी की आने वाली फिल्म जोरम का ट्रेलर रिलीज हो गया है।

ज़ी स्टूडियोज़ की फिल्म ‘जोरम’ में मनोज बाजपेयी, मोहम्मद जीशान अय्यूब, राजश्री देशपांडे, तनिष्ठा चटर्जी और स्मिता तांबे जैसे कलाकार नज़र आएंगे। फिल्म जोरम का ट्रेलर रिलीज हो गया है।

मनोज बाजपेयी ने कहा, मैं फिल्म ‘जोरम’ का हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं। फिल्म ने वास्तव में सभी पहलुओं में परिपक्व साबित हुई है। मुझ पर विश्वास करने के लिए मैं ज़ी और देवाशीष का आभारी हूं। अब तक हमें जो प्रतिक्रिया मिली है, हम वास्तव में अभिभूत हैं। जीशान ने कहा, “मैं फिल्म जोरम में शहर के एक पुलिसकर्मी रत्नाकर का किरदार निभा रहा हूं। वह अपने सहकर्मियों के बीच भी संपन्न नहीं है और सामाजिक स्तर पर सबसे निचले पायदान पर है ।

शहर में पले-बढ़े व्यक्ति के रूप में, इस फिल्म पर काम करते हुए मैं पहली बार जंगलों और लौह अयस्क खदानों में गया। इससे मुझे एहसास हुआ कि मैं रत्नाकर से कितना जुड़ सकता हूं और यह आपको इस बात की सराहना करने के लिए प्रेरित करता है कि जीवन ने आपको क्या दिया है। इसलिए मैंने इस फिल्म से बहुत कुछ सीखा है और मुझे वाकई उम्मीद है कि हर कोई भी इससे कुछ सीखेगा।

देवाशीष मखीजा द्वारा निर्देशित, लिखित और तैयार की गई फिल्म जोरम को शारिक पटेल, आशिमा अवस्थी चौधरी, अनुपमा बोस और देवाशीष मखीजा द्वारा निर्मित किया गया है । फिल्म जोरम 08 दिसंबर को रिलीज होगी।

Also Read: पिछली सरकार द्वारा शिवकुमार के खिलाफ सीबीआई जांच की अनुमति देना अवैध : कर्नाटक मंत्रिमंडल

चीन में बच्चों में निमोनिया की स्थिति पर भारत की नजर, किसी भी हालात से निपटने को तैयार

India keeping an eye on the situation of pneumonia in children in China, ready to deal with any situation
India keeping an eye on the situation of pneumonia in children in China, ready to deal with any situation

 केंद्र सरकार ने कहा है कि चीन में बच्चों में (एवियन इन्फ्लूएंजा) एच 9 एन 2 – गंभीर निमोनिया के प्रकोप और श्वसन संबंधी बीमारी की स्थिति पर बारीकी से निगाह रखी जा रही है और भारत किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को यहां कहा कि चीन में सामने आये एवियन इन्फ्लूएंजा के मामले और श्वसन संबंधी बीमारी दोनों से भारत को जोखिम कम है और भारत मौजूदा स्थिति से उत्पन्न होने वाले किसी भी प्रकार के आपात हालात के लिए तैयार है।

कुछ मीडिया रिपोर्टों ने उत्तरी चीन में बच्चों में सांस की बीमारी के मामलों के बढ़ने का संकेत दिया है। पिछले कुछ दिनों में चीन में श्वसन संबंधी बीमारियों में वृद्धि दर्ज की गई है। फिलहाल , बच्चों में श्वसन संबंधी बीमारी के सामान्य कारणों की जांच की गयी है और किसी असामान्य रोगजनक या किसी अप्रत्याशित निदान की कोई पहचान नहीं की गई है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन की अनुसार एच 9 एन 2 के मानव मामलों में मृत्यु दर कम है। मानव, पशुपालन और वन्य जीवन क्षेत्रों के बीच निगरानी को मजबूत करने और समन्वय में सुधार की आवश्यकता है।

मंत्रालय ने कहा है कि भारत किसी भी प्रकार की सार्वजनिक स्वास्थ्य आपात स्थिति के लिए तैयार है। भारत ऐसे सार्वजनिक स्वास्थ्य मुद्दों के समाधान के लिए एक समग्र और एकीकृत योजना अपनाने के लिए “वन हेल्थ” पर काम कर रहा है।

Also Read: पिछली सरकार द्वारा शिवकुमार के खिलाफ सीबीआई जांच की अनुमति देना अवैध : कर्नाटक मंत्रिमंडल

सगे भाइयों के साथ दो दुल्हनों ने की लूट की वारदात

Two brides committed robbery with their own brothers.
Two brides committed robbery with their own brothers.

उत्तर प्रदेश में हरदोई जिले के टड़ियावां इलाके में दो दुल्हनों ने दो सगे भाइयों के साथ विवाह किया और सुहागरात से पहले ही खाने में नशीला पदार्थ मिला दिया और नगदी और जेवर लेकर फरार हो गई।

पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि भड़ायल गांव निवासी नरेश पाल अपने पुत्रों कुलदीप और प्रदीप के विवाह के लिये परेशान थे। प्रदीप दिल्ली में एक ताला बनाने वाली फैक्ट्री में काम करता है जहां शादी की बात को लेकर इक़बाल नाम के एक व्यक्ति के सम्पर्क में आया जिसने दोनों भाइयो की शादी कराने की बात की और दोनों भाइयों की शादी कराने के नाम पर 90 हजार रुपए की मांग की लेकिन किसी वजह से बात नहीं बनी।

परिवार वालो के मुताबिक इकबाल ने उसका और उसकी मां का नंबर कुछ और लोगों को दे दिया। जिसके कुछ दिन बाद प्रदीप की माँ शिवकन्या के पास एक फोन आया। फोन करने वाले ने अपना नाम रवि उर्फ़ राजकुमार बताते हुए खुद को सीतापुर जिले का रहने वाला बताया और उसने बताया कि वह प्रदीप की शादी कर देगा जिस पर उसकी मां ने अपने दूसरे पुत्र के बारे में भी शादी करने को कहा तो रवि ने उनसे कहा की लखीमपुर जिले के धौरहरा की दो सगी बहनें हैं जिसे वह आपके दोनों पुत्रों की शादी कर देगा लेकिन इसके लिए उन्हें उसे 80 हजार रुपए देने पड़ेंगे।

दोनों पुत्रों की दो सगी बहनो से शादी की बात सुनकर शिवकन्या ने शादी के लिए हां कर दी। इसके बाद उसने दोनों लड़कियों के फोटो शिवकन्या को भेज दिए गए। लड़कियों के फोटो मिलने के बाद परिवार ने शादी के लिए सहमति दे दी। इसके बाद रवि उर्फ़ राजकुमार ने दुल्हनों के लिए शादी में परिवार वालों से जेवर बनवाने को कहा। परिवार वालों के मुताबिक करीब एक लाख रुपए के जेवर उन्होंने दुल्हनों के लिए बनवाई। इसके बाद 22 नवंबर को रवि उर्फ़ राजकुमार दोनों लड़कियों को लेकर उनके गांव भड़ायल पहुंच गया, जहां उसने पहले अपनी तय रकम ली उसके बाद गांव के एक मंदिर में गांव वालों की मौजूदगी में विधिवत प्रदीप की शादी पूजा से और कुलदीप का विवाह आरती से विधि-विधान के साथ हो गया।

मंदिर में विवाह की रस्म होने के बाद नवविवाहित दंपति अपने घर ससुराल पहुंच गए। परिवार वालों के मुताबिक घर पहुंचने पर दोनों दुल्हनों ने अपने दूल्हों और घर के सभी सदस्यों के लिए खीर बनाई। खीर खाने के बाद परिवार के लोग बेसुध हो गए और जब अगले दिन सुबह जब परिवार वालों की आंख खुली तो दोनों लुटेरी दुल्हन शादी का जेवर, नकदी और घर में रखा कीमती सामान लूटकर रफूचक्कर हो चुकी थी। परिवार वालों ने दुल्हनों और दलाल रवि की तलाश की लेकिन उनका कहीं कोई पता नहीं चला।

इसके बाद दूल्हों ने पुलिस में लुटेरी दुल्हनों और उनको लेकर पहुंचे दलाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

लुटेरी दुल्हनों और दलाल के हाथ लूट की इस वारदात की जानकारी सूचना मिलने के बाद पुलिस भी इस पूरे वारदात से हैरान है। अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश सिंह के मुताबिक पूरे मामले में शिकायत दर्ज कर ली गई है और गहराई से जांच करके आरोपियों की गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा।

Also Read: वृष राशि दु:खद समाचार मिल सकता है

मुंबई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी

Threat to bomb Mumbai airport
Threat to bomb Mumbai airport

महाराष्ट्र में मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा-टर्मिनल 2 को उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिला है तथा इसे रोकने के एवज में बिटकॉइन में 10 लाख डॉलर दिये जाने की मांग की गयी है।

पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद स्थानीय सहार पुलिस स्टेशन में अपराध दर्ज करने के साथ ही मुंबई पुलिस के साइबर क्राइम सेल को भी सूचित किया गया।

एक अधिकारी ने कहा, “हवाई अड्डे के फीडबैक इनबॉक्स में गुरुवार को धमकी भरा ईमेल मिला जिसमें प्रेषक ने हवाई अड्डे के टर्मिनल 2 पर विस्फोट को रोकने के लिए 48 घंटों के भीतर बिटकॉइन में 10 लाख डॉलर की मांग की। यह आपके हवाई अड्डे के लिए अंतिम चेतावनी है। यदि पते पर 10 लाख अमेरिकी डॉलर बिटकॉइन स्थानांतरित नहीं किए गए तो हम 48 घंटों में टर्मिनल 2 को विस्फोट कर देंगे। एक और चेतावनी 24 घंटों के बाद होगी।”

उन्होंने बताया कि ईमेल मिलने के बाद मुंबई हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने सहार पुलिस थाने में अज्ञात प्रेषक के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है। शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 385 (जबरन वसूली करने के लिए किसी व्यक्ति को चोट के डर में डालना) और 505 (1) (बी) (भय या अलार्म पैदा करने के इरादे से दिए गए बयान) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (एमआईएएल) छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का संचालन करती है।

Also Read: हिन्दू जीवनमूल्यों से ही विश्व में शांति में स्थापित होगी : थाई प्रधानमंत्री

विश्वकप के दौरान किया गया अभ्यास काम आया: इशान

The practice done during the World Cup came in handy: Ishan
The practice done during the World Cup came in handy: Ishan

आस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 मुकाबले में कप्तान सूर्य कुमार यादव के साथ शतकीय साझीदारी निभाने वाले इशान किशन ने कहा कि विश्वकप के दौरान नेट पर कड़े अभ्यास का नतीजा है कि वह अपने बल्लेबाजी को निखार सके जो आखिरकार कड़े प्रतिद्वंदी के खिलाफ जीत में मददगार साबित हुआ।

भारत ने गुरुवार को आस्ट्रेलिया को पांच मैचों की टी20 श्रखंला के पहले मैच में दो विकेट से हरा दिया था। मैच के बाद आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में इशान ने कहा “ यह सच है कि मुझे शुरुआती मैचों के बाद विश्व कप में अंतिम एकादश में खेलने का मौका नहीं मिला मगर इस दौरान मैने नेट में कड़ा अभ्यास किया और बल्लेबाजी में की जा रही गल्तियों में सुधार किया। इसका नतीजा है कि आज मै अपने कप्तान के साथ बड़ी साझीदारी बनाने में सफल रहा।”

आस्ट्रेलियाई स्पिनर तनवीर संघा की पिटाई के बारे में पूछे गये सवाल पर उन्होने कहा कि ‘‘लेग स्पिनर के खिलाफ बाएं हाथ का बल्लेबाज होने के नाते मैं अच्छी स्थिति में था। मैंने सोच लिया था कि मैं संघा के खिलाफ बड़े शॉट खेलूंगा, फिर वह चाहे जहां भी गेंदबाजी करे। इसका मकसद हमें तेज गति से स्कोरबोर्ड को चलाना था। हम पुछल्ले बल्लेबाजों के लिये बड़ा लक्ष्य छोड़ने के बारे में कतई नहीं सोच रहे थे। हमें खुद पर भरोसा था जो हमने किया।”

विकेटकीपर बल्लेबाज ने मात्र 39 गेंदों में 58 रन बनाये थे। उन्होने सूर्यकुमार (80) के साथ मिल कर शतकीय साझीदारी निभायी जिसकी बदौलत भारत ने 209 रन के लक्ष्य को रोमांचक मुकाबले में हासिल कर श्रृखंला को 1-0 कर दिया। इशान ने स्वीकार किया कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला हमेशा से तनाव भरा होता है मगर कल का दिन हमारा था जिसमें हम सफल भी हुये हैं ।

Also Read: हिन्दू जीवनमूल्यों से ही विश्व में शांति में स्थापित होगी : थाई प्रधानमंत्री

बिट्स पिलानी,आदित्य बिड़ला कैपिटल फाउंडेशन महिला स्टार्ट-अप प्रोत्साहन कार्यक्रम

BITS Pilani, Aditya Birla Capital Foundation Women Start-up Incentive Program
BITS Pilani, Aditya Birla Capital Foundation Women Start-up Incentive Program

बिट्स पिलानी के टेक्नोलॉजी बिजनेस इनक्यूबेटर, पिलानी इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट सोसाइटी (पीआईईडीएस) ने विशेष रूप से पूर्वोतर क्षेत्र में महिलाओं की स्टार्टअप इकाइयों की मदद के लिये नीति आयोग के अंतर्गत काम कर रहे महिला उद्यमिता प्लेटफॉर्म (डब्ल्यूईपी) के साथ मिल कर ‘वुमेनप्रेन्योर फॉर भारत ‘ कार्यक्रम शुरू किया है।

नीति आयोग के अंतर्गत डब्ल्यूईपी की स्थापना बिड़ला कैपिटल फाउंडेशन के सहयोग से की गयी है। आदित्य बिड़ला समूह की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक इस साझेदारी की घोषणा शुक्रवार को अरुणाचल प्रदेश में ईटानगर में दोरजी खांडू राज्य कन्वेंशन सेंटर ‘उद्यमिता के माध्यम से महिला नेतृत्व विकास को सक्षम करने’ पर राज्य कार्यशाला में की गयी। बिड़ला कैपिटल फाउंडेशन के संरक्षक-मंडल श्रीमती राजश्री बिड़ला हैं, श्रीमती विशाखा मुलये, डॉ प्रज्ञा राम और सुभ्रो भादुड़ी हैं जो इसके बोर्ड के निदेशक मंडल में भी हैं।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि ‘वुमेनप्रेन्योर फॉर भारत ‘ कार्यम्रम का उद्देश्य उन महिला उद्यमियों को वित्त और इनक्यूबेशन (देख-भाल) सहायता प्रदान करना है जो पूर्वोत्तर क्षेत्र, राजस्थान, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के मझोले और छोटे शहरों में लोगों की जरूरतों के लिए समाधान तैयार कर रही हैं। यह कार्यक्रम संयुक्त राष्ट्र के स्वस्थ विकास के लक्ष्यों के तहत निर्धारित क्षेत्राें में काम करने वाले और उन क्षेत्रों में व्यावसायिक या सामाजिक चुनौतियों को हल करने वाले महिला-नेतृत्व वाले स्टार्ट-अप को प्रोत्सहित करेगा।

आदित्य बिड़ला कैपिटल फाउंडेशन की निदेशक और आदित्य बिड़ला कैपिटल लिमिटेड की मुख्य कार्यकारी अधिकारी विशाखा मुलये ने कहा, “हम देश के लिये एक न्यायसंगत, समावेशी और दीर्घकालिक सामाजिक और आर्थिक विकास के प्रति प्रतिबद्ध हैं। इस कार्यक्रम के माध्यम से हमारा लक्ष्य देश में महिला उद्यमियों के विकास को बढ़ावा देने के लिए एक मंच प्रदान करना है, जो नवीन समाधानों के माध्यम से बड़ी संख्या में वंचित नागरिकों की क्षमता बढ़ाने में सहयोग कर सकती हैं। ”

बिट्स पिलानी के कुलपति प्रो. वी. रामगोपाल राव ने कहा, “भारत के भौगोलिक विस्तार में विविधताओं को देखते हुये स्थानीय उद्यमियों से स्थानीय समाधान की आवश्यकता है। मेरा दृढ़ विश्वास है कि विशेष रूप से पूर्वोत्तर राज्यों की महिला नवप्रवर्तक, अपने क्षेत्र की अनूठी समस्याओं को हल करने में नवाचार की अगली लहर का नेतृत्व करेंगी। ”

Also Read: हिन्दू जीवनमूल्यों से ही विश्व में शांति में स्थापित होगी : थाई प्रधानमंत्री