Home Authors Posts by पावर गैलरी डेस्क

पावर गैलरी डेस्क

26 नवंबर को पहली बार उल्कापिंड की तस्वीर ली गयी

Photograph of meteorite was taken for the first time on 26 November
Photograph of meteorite was taken for the first time on 26 November

भारतीय एवं विश्व इतिहास में 26 नवंबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएं इस प्रकार है।


1859 : चार्ल्स डिकन्स की ‘ए टेल ऑफ टू सिटीज’ का अंतिम साप्ताहिक अंक साहित्यिक पत्रिका ‘ऑल द इयर राउंड’ में प्रकाशित हुआ।


1865 : लुइस कैरोल की पुस्तक ‘एलिस इन वंडरलैंड’ अमेरिका में प्रकाशित।


1885: पहली बार उल्कापिंड की तस्वीर ली गयी।


1919 : भारत के प्रसिद्ध इतिहासकार और शिक्षाविद् राम शरण शर्मा का जन्म।


1921: आज प्रसिद्ध उद्योगपति और श्वेत क्रांति के जनक वर्गीज कुरियन का जन्म हुआ था।


1932: महान क्रिकेटर डॉन ब्रैडमैन ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में दस हजार रन बनाये।


1948: नेशनल कैडेट कोर की स्थापना हुई।1949: संविधान सभा ने संविधान के मसौदे पर हस्ताक्षर किए।


1967 : लिस्बन में बादल फटने से करीब 450 लोगों की मौत।


1984: इराक एवं अमेरिका ने कूटनीतिक संबंधों को पुन: स्थापित किया।


1992 : विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस मनाने की शुरुआत।


1996: मंगल ग्रह पर जीवन की संभावनाओं का पता लगाने के लिए अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने अंतरिक्ष यान ‘मार्स ग्लोबल सर्वेयर’ को अंतरिक्ष में भेजा था।


1998 : तुर्की के प्रधानमंत्री मेसुत यिल्माज ने संसद में अपनी सरकार के विश्वासमत हासिल नहीं कर पाने के बाद इस्तीफ़ा दिया।


2001 : नेपाल में 200 विद्रोही मारे गए।


2006 : इराक बम धमाके में 202 लोगों की मौत।


2008 : मुंबई के कई स्थानों पर आतंकवादी हमलों में 166 लोग मारे गए।


2012: अरविंद केजरीवाल ने एक नये राजनैतिक दल आम आदमी पार्टी का गठन किया।


2018 : नासा का इनसाइट मिशन सात महीने की यात्रा के बाद मंगल ग्रह पर उतरा।


2018 : अफगानिस्तान में पुलिस काफिले पर तालिबान के हमले में 22 पुलिसकर्मियों की मौत।


2019 : शिवसेना, कांग्रेस, राकांपा गठबंधन ‘महा विकास आघाड़ी’ ने महाराष्ट्र में सरकार बनाने का दावा पेश किया।

2019 : ट्रांसजेंडर समुदाय के सदस्यों के अधिकारों को सुनिश्चित करने संबंधी विधेयक संसद में हुआ पारित।

Also Read: 25 नवंबर को लेबनान को फ्रांस से आजादी मिली थी

कोलकाता में 26 नवंबर को होगा किंग का शानदार कॉन्सर्ट

जानेमाने गायक किंग का कॉन्सर्ट कोलकाता में 26 नवंबर को होगा।

किंग ने हाल ही में अपना बहुप्रतीक्षित अल्बम ‘न्यू लाइफ’ जारी किया है। किंग 26 नवंबर को एक्वाटिका बैंक्वेट रिज़ॉर्ट में टुबॉर्ग ज़ीरो पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर द्वारा प्रस्तुत न्यू लाइफ इंडिया टूर के एक भाग के रूप में 26 नवंबर को कोलकाता में प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं। अपने इंडिया टूर में किंग ने हाल ही में बेंगलुरु और जयपुर में 2 हाउसफुल शो दिए।

कोलकाता में परफॉर्मन्स करने के लिए उत्सुक किंग ने कहा, मैं कोलकाता शहर लौटने और वहां अपने फैंस के लिए परफॉर्मन्स करने के लिए वास्तव में उत्साहित हूं। भीड़ ने हमेशा गर्मजोशी और एनर्जी के साथ मेरा स्वागत किया है, इसलिए कोलकाता में परफॉर्मन्स करना एक शानदार अनुभव होगा। किंग्सक्लान से मिलने और साथ में कुछ यादगार यादें बनाने के लिए भी उत्सुक हूं।टूर के लिए कैम्पस शूज़ ओजी फैशन पार्टनर होंगे।

Also Read: इटली ने प्रयोगशाला में उत्पादित मांस पर प्रतिबंध लगाया

इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में सराही गयी राधिका मदान की फिल्म सना

बॉलीवुड अभिनेत्री राधिका मदान की फिल्म सना को 54 वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में सराहना मिली।

सुधांशु सरिया द्वारा निर्देशित समीक्षकों द्वारा प्रशंसित फिल्म ‘सना’ का हाल ही में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया के 54वें एडिशन में ‘इंडियन पैनोरमा’ सेक्शन में प्रीमियर हुआ और इसे दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली।

इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया 2023 में फिल्म सना को मिली शानदार प्रतिक्रिया से सम्मानित होकर, निर्देशक सुधांशु सरिया ने कहा, मैं खुद को दुनिया के टॉप पर महसूस करता हूं। हमें मान्यता की आवश्यकता नहीं है, लेकिन हमें जो अविश्वसनीय सराहना मिली है, उससे ऐसा लगा जैसे मुझे यह मेरे परिवार से मिली है क्योंकि हमारे देश ने इसे स्वीकार किया है। यह तथ्य कि हमें भारत सरकार द्वारा उत्सव का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया गया और मंच दिया गया, यह हम सभी के लिए बहुत बड़ा सम्मान है। दर्शकों से मिलना और बातचीत के साथ-साथ उनके प्यार को महसूस करना अभूतपूर्व था। यह फिल्म से जुड़े हर किसी की कड़ी मेहनत का नतीजा है। मैं इस तरह के सम्मान के लिए बेहद आभारी हूं और उन यादों के साथ घर वापस जा रहा हूं जिन्हें मैं जीवन भर संजो कर रखूंगा।

उल्लेखनीय है कि फिल्म ‘सना’ को अन्य प्रतिष्ठित फिल्म समारोहों जैसे शंघाई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (एसआईएफएफ), टालिन ब्लैक नाइट्स फिल्म फेस्टिवल और सांता बारबरा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में अंतरराष्ट्रीय प्रशंसा मिली थी। सुधांशु सरिया के प्रोडक्शन बैनर फोर लाइन फिल्म्स द्वारा निर्मित, ‘सना’ में राधिका मदान के साथ सोहम शाह, शिखा तल्सानिया और पूजा भट्ट महत्वपूर्ण भूमिका में हैं।

दक्षिण अफ्रीका ने 2027 में होने वाले महिला विश्वकप के मेजबानी की दोवदारी वापस ली

South Africa withdraws bid to host Women's World Cup in 2027

दक्षिण अफ्रीका ने वर्ष 2027 में होने वाले महिला विश्व कप की मेजबानी की दावेदारी वापस ले ली है।

दक्षिण अफ्रीका फुटबॉल एसोसिएशन ने शनिवार को महिला विश्वकप की मेजबानी की दावेदारी वापस लेने की घोषणा करते हुए कहा कि वे वर्ष 2031 में होने वाले टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए बोली लगाने पर ध्यान केंद्रित करेंगे।

इस तथ्य को लेकर विवाद रहा है कि महिला विश्वकप का आवंटन अभी तक नहीं किया गया है। यह टूर्नामेंट सिर्फ चार साल के अंतराल पर होता है। तुलनात्मक रूप से देखा जाये तो वर्ष 2026, 2030 और 2034 में होने वाले पुरुष टूर्नामेंट के मेजबानों की घोषणा पहले ही की जा चुकी है। 2026 के विश्वकप की मेजबानी कनाडा, मैक्सिको और अमेरिका करेंगे। वहीं 2030 के विश्वकप की मेजबानी मोरक्को, पुर्तगाल, स्पेन, अर्जेंटीना, उरुग्वे और पराग्वे और वर्ष 2034 में होने वाले विश्व की मेजबानी सऊदी अरब करेगा।

एसएएफए के सीईओ लिडिया मोनीपाओ ने कहा, “ हमने महसूस किया कि 2031 फीफा महिला विश्व कप के लिए अच्छी तरह से तैयार बोली पेश करना और जल्दबाजी में प्रस्तुति देने के बजाय यह सुनिश्चित करना बेहतर होगा कि हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें।”

दक्षिण अफ्रीका की 2027 फीफा महिला विश्व कप बोली की अध्यक्ष टुमी डलामिनी ने कहा, “2027 फीफा महिला विश्व कप के लिए दक्षिण अफ्रीकी बोली का नेतृत्व करना एक बड़ा सम्मान और विशेषाधिकार रहा है।”

उन्होंने कहा, “फुटबॉल दुनिया में सबसे एकजुट करने वाले खेलों में से एक है और दक्षिण अफ्रीका में महिलाओं के खेलों में निवेश करना प्राथमिकता बनी रहनी चाहिए। महिलाओं के खेल में निवेश करने के दक्षिण अफ्रीका के प्रयास प्राथमिकता रहेंगे और होने भी चाहिए। हम बोली लगाने वाले अन्य देशों को शुभकामनाएं देते हैं।”

Also Read: इटली ने प्रयोगशाला में उत्पादित मांस पर प्रतिबंध लगाया

कंडक्टर को चापड़ मारने वाला बीटेक स्टूडेंड मुठभेड़ में गिरफ्तार

B.Tech student who slapped conductor arrested in encounter

उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के नैनी क्षेत्र में पुलिस के साथ मुठभेड़ में नैनी स्थित एक इंजिनियरिंग कालेज में बीटेक प्रथम वर्ष के छात्र को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया है।


पुलिस सूत्रों ने बताया कि सोरांव थाना क्षेत्र के हाजीगंज निवासी छात्र लारैब हाशमी नैनी स्थित एक इंजिनियरिंग कालेज में बीटेक प्रथम वर्ष का छात्र है। वह शुक्रवार की सुबह अपने कालेज जाने के लिए शांतीपुरम फाफामऊ से सिटी इलेक्ट्रिक बस में सवार हुआ था। अपने कालेज के गेट के पास उतरते समय बैग में रखे चापड़ (धारदार हथियार) से परिचालक हरिकेश विश्वकर्मा के गर्दन और हाथ पर हमला कर घायल कर दिया। बस में बैठी सवारियां कुछ समझ पाती, वह उतर कर भाग गया।


उन्होने बताया कि पुलिस ने आरोप को कालेज कैम्पस से गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद पुलिस आरोपी लारैब हाशमी को देर शाम चापड़ बरामदगी के लिए चंडी कछार ले गयी। उसने वहां चापड़ के साथ एक पिस्टल भी छिपाकर रखा था जिससे पुलिस पर फायर कर भागने लगा। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ गोली चलाई, गोली उसके पैर में लगी और वह घायल होकर वहीं गिर पड़ा। उसे रात में स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया।
धार्मिक नारा लगाते हुए वायरल वीडियो के बारे में पूछने पर उन्होने बताया कि उन्हें भी इसके बारे में सुनने को मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


पुलिस ने हरिकेश के पिता रामशिरोमणि विश्वकर्मा की तहरीर पर औद्योगिक थाना क्षेत्र में आरोपी लारैब हाशमी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुदकाम दर्ज कराया।
गौरतलब है कि दो-तीन दिन पूर्व आरोपी के साथ कंडक्टर का किराए को लेकर विवाद हुआ था। शायद इसी बात का बदला लेने के लिए शुक्रवार को उसने कंडक्टर पर हमलाकर घायल कर दिया।

Also Read: इटली ने प्रयोगशाला में उत्पादित मांस पर प्रतिबंध लगाया

चीनी सेना ने म्यांमार सीमा पर शुरू की सैन्य अभ्यास

Chinese army started military exercises on Myanmar border
Chinese army started military exercises on Myanmar border

चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने शनिवार को चीन-म्यांमार सीमा के चीनी हिस्से पर सैन्य अभ्यास शुरू किया।
पीएलए के दक्षिणी थिएटर कमांड के प्रवक्ता तियान जुनली ने आज यह जानकारी दी।
प्रवक्ता ने अपने बयान में कहा कि वार्षिक अभ्यास योजना के तहत पीएलए दक्षिणी थिएटर कमांड ने 25 नवंबर से शुरू होने वाले चीन-म्यांमार सीमा के चीनी हिस्से पर सैन्य अभ्यास करने के लिए सेना इकाइयों का आयोजन किया है। अभ्यास का उद्देश्य सेना की गतिशीलता, सीमा नियंत्रण और मारक क्षमता का परीक्षण करना है।


श्री तियान ने कहा कि दक्षिणी थिएटर कमांड के सैनिक राज्य की संप्रभुता, सीमा स्थिरता और लोगों की सुरक्षा की रक्षा के लिए हमेशा तैयार हैं। उन्होंने अभ्यास की अवधि और सीमा के बारे में कोई जानकारी देने से इंकार किया है।
गौरतलब है कि वर्ष 1948 में म्यांमार को ब्रिटेन से आजादी मिलने के बाद केंद्रीय अधिकारियों और जातीय अल्पसंख्यकों के सैन्य समूहों ने देश में गृह युद्ध छेड़ दिया, जो 1990 के दशक तक चला। क्षेत्रीय विशेषज्ञों का मानना ​​है कि फरवरी 2021 में म्यांमार में सेना द्वारा सत्ता पर कब्ज़ा करने के बाद से गृहयुद्ध में नया इज़ाफ़ा हो रहा है।

Also Read: मोदी ने भरी तेजस में उड़ान , बोले..आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में किसी से कम नहीं है भारत

पंजाब सरकार ने राज्य में उद्योग बढ़ाने के लिए कभी केंद्र से संपर्क नहीं किया : महेंद्र

Punjab government never approached the Center to increase industry in the state: Mahendra
Punjab government never approached the Center to increase industry in the state: Mahendra

केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री महिंदर नाथ पांडे ने कहा कि पंजाब सरकार ने कभी भी उद्योग के उत्थान के लिए केंद्र सरकार से संपर्क नहीं किया।

श्री पांडे शुक्रवार की देर शाम यहां श्री हरमंदिर साहिब में नतमस्तक हुए और सभी के कल्याण के लिए अरदास भी की। उन्होने कहा कि केंद्र सरकार देश भर में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयासरत है। जो भी राज्य उद्योग को बढ़ावा देने के लिए समर्थन मांगता है उसे पूरा समर्थन दिया जाता है । पंजाब सरकार द्वारा समर्थन मांगने पर केन्द्र सरकार पंजाब को भी हर तरह से समर्थन देगी।

भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रवक्ता प्रो. सरचांद सिंह ख्याला, गुरप्रताप सिंह टिक्का और प्रो. गुरविंदर सिंह ममंनके ने श्री पांडे के समक्ष पंजाब में भारी उद्योग की कमी का मुद्दा उठाया था। प्रो. सरचंद सिंह और गुरप्रताप सिंह टिक्का ने पंजाब के युवाओं के नशे की गिरफ्त में आने पर चिंता व्यक्त की और कहा कि युवाओं को नशे से मुक्त कराने के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने होंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब में अधिक से अधिक उद्योग स्थापित होने चाहिए, लेकिन पंजाब सरकार के पास उद्योग और व्यापार के प्रति कोई ठोस और उचित नीति नहीं है, जिसके कारण उद्योगपति पंजाब में पूंजी निवेश करने से कतराते हैं।

प्रो गुरविंदर सिंह ममनके ने पंजाब सरकार की गलत नीतियों के कारण पंजाब से बाहर जा रही औद्योगिक इकाइयों को रोकने के लिए केंद्रीय मदद की अपील की। उन्होंने पंजाब के उद्योग जगत को पहाड़ी राज्यों की तर्ज पर केंद्रीय सुविधाएं मुहैया कराने की जरूरत पर भी जोर दिया।

केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री ने कहा कि श्री दरबार साहिब आने का अवसर पाकर उनकी आत्मा को राहत मिली है। उन्होंने परिक्रमा में काफी समय बिताया। इस अवसर पर उन्हें सूचना केंद्र में प्रबंधक सतिंदर सिंह बाजवा, सूचना अधिकारी सरबजीत सिंह और जतिंदरपाल सिंह ने धार्मिक पुस्तकों का सेट भेंट कर सम्मानित किया।

Also Read: मोदी ने भरी तेजस में उड़ान , बोले..आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में किसी से कम नहीं है भारत

मोदी ने भरी तेजस में उड़ान , बोले..आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में किसी से कम नहीं है भारत

Modi flew in Tejas, said... India is no less than anyone in the field of self-reliance
Modi flew in Tejas, said... India is no less than anyone in the field of self-reliance

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को यहां स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस में सफलतापूर्वक उड़ान भरी ।

रक्षा क्षेत्र के महत्वपूर्ण सार्वजनिक उपक्रम हिन्दुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के दौरे पर आये श्री मोदी ने वायु सेना के पायलट के साथ एचएएल के हवाई अड्डे से लड़ाकू विमान में उड़ान भरी। लड़ाकू विमान में सफल उड़ान के बाद उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “ मैं आज तेजस में उड़ान भरते हुए अत्यंत गर्व के साथ कह सकता हूं कि हमारी मेहनत और लगन के कारण हम आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में विश्व में किसी से कम नहीं हैं। भारतीय वायुसेना, डीआरडीओ और एचएएल के साथ ही समस्त भारतवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।”

तेजस विमान मोदी सरकार की रक्षा तैयारियों को बढ़ाने और स्वदेशीकरण के लिए उठाये गयेे बड़े कदम के तहत देश में ही बनाया गया है। तेजस के पहले संस्करण को 2016 में वायु सेना में शामिल किया गया था। अभी वायु सेना के दो स्क्वाड्रनों 45 स्क्वाड्रन और 18 स्क्वाड्रन तेजस को शामिल किया गया है।

सरकार ने एचएएल को 83 एलसीए एमके 1ए विमानों का आर्डर दिया है जिस पर 36,468 करोड़ रुपये की लागत आयेगी। इन विमानों की आपूर्ति फरवरी 2024 तक शुरू हो जायेगी।

सरकार ने एलसीए तेजस के उन्नत और अधिक घातक संस्करण एलसीए एमके 2 के विकास के लिए 9000 करोड़ रुपये से अधिक की मंजूरी दी है। इस विमान के लिए देश में ही अत्याधुनिक इंजन बनाने के लिए प्रधानमंत्री की गत जून में अमेरिका यात्रा के दौरान प्रौद्योगिकी हस्तांतरण के लिए अमेरिकी कंपनी जीई एयरोस्पेस के साथ बातचीत की गई है जो अंतिम चरण में है। इस संबंध में एचएएल ने जी ई एरोस्पेस के साथ एक समझौता भी किया है।

उल्लेखनीय है कि तेजस देश के बाहर भी एयर शो में अपनी ताकत और जौहर का प्रदर्शन कर वाह वाही लूट चूका है और कई देशों ने इस विमान को खरीदने में दिलचस्पी भी दिखाई है।

Also Read: 25 नवंबर को लेबनान को फ्रांस से आजादी मिली थी

इटली ने प्रयोगशाला में उत्पादित मांस पर प्रतिबंध लगाया

इटली ने प्रयोगशाला में उत्पादित मांस के उत्पादन, बिक्री और आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है और ऐसा करने वाला वह दुनिया का पहला देश बन गया है।

इतालवी संसद ने महीनों चले बहस के बाद यह नया कानून पारित किया है। नये कानून के तहत इसका उल्लंघन करने 60,000 यूरो (65,800 अमेरिकी डॉलर) तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।

इटली ने यह प्रतिबंध ऐसे समय लगाया है , जब जर्मनी और स्पेन सहित अन्य देश प्रयोगशाला में उत्पादित मांस की उत्पादन प्रक्रिया में सुधार के लिए अनुसंधान में भारी निवेश कर रहे हैं। समर्थकों का तर्क है कि इस तरह के मांस का प्रसंस्करण अधिक टिकाऊ है क्योंकि इसका पर्यावरणीय प्रभाव कम होता है । यह स्वास्थ्यप्रद भी हो सकता है क्योंकि इसमें हार्मोन और एंटीबायोटिक दवाओं के उपयोग की आवश्यकता नहीं होती है तथा संभावित रूप से पारंपरिक रूप से प्राप्त मांस की तुलना में इसकी लागत कम होती है।

इटली के कृषि मंत्री फ्रांसेस्को लोलोब्रिगिडा ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा , “ इस कदम का उद्देश्य देश की पाक परंपराओं और कृषि क्षेत्र में नौकरियों का संरक्षण करना है। इटली सिंथेटिक भोजन के सामाजिक और आर्थिक जोखिमों से सुरक्षित होने वाला दुनिया का पहला देश है। ”

उन्होंने आगे कहा कि इस साल की शुरुआत में इटली ने बाजार में ऐसे उत्पादों की पहचान के लिए दिशानिर्देश जारी करने के साथ ही कीड़ों से बने भोजन के उत्पादन और बिक्री की अनुमति देने की दिशा में एक छोटा कदम उठाया। फिर भी देश में प्रोटीन का यह स्रोत व्यापक रूप से उपलब्ध होने में कई साल लग सकते हैं।

Also Read: पाकिस्तान या भारत…कौन है अमेरिका का करीबी दोस्त?

ब्रिटेन में वेतन वृद्धि की मांग को लेकर अमेजन के कर्मचारी हड़ताल पर

Amazon employees on strike in Britain demanding salary increase
Amazon employees on strike in Britain demanding salary increaseAmazon employees on strike in Britain demanding salary increase

ब्रिटेन में अमेरिकी ऑनलाइन रिटेलर अमेज़न के एक प्रमुख गोदाम के बाहर 1,000 से अधिक कर्मचारी वेतन वृद्धि की मांग को लेकर शुक्रवार को हड़ताल पर चले गए।

द इंडिपेंडेंट अखबार ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। जीएमबी यूनियन ने कहा कि कोवेंट्री में कंपनी की साइट पर कर्मचारियों तथा कंपनी के बीच 28 दिनों से वेतन को लेकर विवाद चल रहा है।

जीएमबी के क्षेत्रीय आयोजक अमांडा गियरिंग ने बताया, “कर्मचारी 15 पाउंड (18.9डॉलर) प्रति घंटे के हिसाब से वेतन चाहते हैं… यह मांग बहुत ज्यादा नहीं है। यह अरबों पाउंड की कंपनी है, जो इसे वहन कर सकती है, लेकिन दुर्भाग्य से, वे सुन नहीं रहे हैं।”

उन्होंने कहा, “कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन अमेरिका, इटली और स्पेन सहित कई अन्य देशों में हो रहे हैं और यह कंपनी के 30 साल के इतिहास में सबसे बड़ा व्यवधान होगा।

उधर, अमेज़न ने इंडिपेंडेंट को बताया कि हड़ताल के कारण ग्राहकों को कोई व्यवधान होने की उम्मीद नहीं है। ब्रिटेन में पिछली सर्दियों से कर्मचारी नियमित रूप से हड़ताल कर रहे हैं, क्योंकि लोग देश में ऊर्जा की बढ़ती कीमतों और बढ़ती मुद्रास्फीति के कारण बिगड़ती आर्थिक स्थिति पर अपना असंतोष व्यक्त करते हैं।

Also Read: पाकिस्तान या भारत…कौन है अमेरिका का करीबी दोस्त?