Home Authors Posts by पावर गैलरी डेस्क

पावर गैलरी डेस्क

भोपाल में दौड़ी मेट्रो, शिवराज ने हरी झंडी दिखाने के बाद की सवारी

Metro ran in Bhopal, Shivraj took the ride after showing the green flag.
Metro ran in Bhopal, Shivraj took the ride after showing the green flag.

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज के दिन को ऐतिहासिक बनाते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्रायल रन के लिए मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाते हुए स्वयं इसकी सवारी की।


इस दौरान उनके साथ चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, भोपाल के विधायक रामेश्वर शर्मा, कृष्णा गौर, विष्णु खत्री और आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी प्रत्याशी आलोक शर्मा और ध्रुव नारायण सिंह भी उपस्थित रहे। श्री चौहान ने मेट्रो को हरी झंडी दिखाने के पूर्व विधिवत पूजा-अर्चना की। इसके बाद वे एस्केलेटर से ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर पहुंचे और ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। श्री चौहान और सभी विधायक ट्रेन में सवार हुए। ट्रेन ने सुभाष नगर रेलवे स्टेशन से रानी कमलापति स्टेशन तक का सफर तय किया। इस दौरान श्री चौहान ने मेट्रो परियोजना के अधिकारियों से तमाम बारीकियों की भी जानकारी ली।


सफर के बाद श्री चौहान ने सभी को इस नए कदम के लिए बधाई देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश बदल रहा है। भोपाल ने तांगे से अपने सफर की शुरुआत की थी और आज ये सफर मेट्रो ट्रेन तक आ पहुंचा है। उन्होंने कहा कि जब ये परियोजना शुरु की गई थी तो लोग कहते थे कि ये नहीं हो सकता था, पर मेट्रो चलाना सरकार का संकल्प और सपना था। ये परिवहन के क्षेत्र में क्रांति है। मेट्रो का सफर सुगम, सुरक्षित, सस्ता, सुलभ और सुविधापूर्ण है। एक ऐसा सफर जो भोपाल के विकास को नई दिशा और गति देगा।


श्री चौहान ने मेट्रो परियोजना के सफर के संदर्भ में कहा कि परियोजना के दौरान कुछ चीजें असंभव सी थीं, लेकिन उन्हें सुनियाेजित तरीके से संभव बनाया गया। ये छह हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की परियोजना थी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अभी प्रस्तावित 31 किलोमीटर को पूरा किया जाएगा, जिसके बाद इसके साथ मंडीदीप, सीहोर और बाद में और विदिशा, रायसेन जैसे शहरों को भी मेट्रो से जोड़ेंगे।


उन्होंने हल्के फुल्के अंदाज में कहा कि ऐसा लग रहा था कि मेट्रो रुके ही नहीं, चलती ही जाए।

Also Read: अक्षय कुमार की फिल्म मिशन रानीगंज का पोस्टर रिलीज

कांग्रेस देश के हिन्दुओं और गरीबों को बांटने का कर रही कुचक्र- मोदी

BSF downed Pak drone, 2.5 kg heroin recovered
BSF downed Pak drone, 2.5 kg heroin recovered

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार की जातीय जनगणना के सार्वजनिक होने के बाद कांग्रेस के..जिसकी जितनी आबादी उसकी उतनी भागीदारी..के बयान पर उसे आड़े हाथों लेते हुए कहा हैं कि वह देश के हिन्दुओं और गरीबों को बांटने का कुचक्र कर रही है।


श्री मोदी ने आज यहां भाजपा की परिवर्तन रैली को सम्बोधित करते हुए कहा कि सबसे बड़ी जाति गरीब की है,और अगर उसका भला हो गया तो देश का भला हो जायेगा।उन्होने बगैर कोई नाम लिए कांग्रेस पर एक देश के साथ गुप्त समझौता करने का भी गंभीर आरोप लगाया और कहा कि भारत की बुराई करने में उसे मजा आ रहा है।भारत के प्रति उसका प्रेम कम होता जा रहा है।


उन्होने कहा कि भारत के संसाधनों पर पहला हक गरीब का है चाहे वह दलित,पिछड़ा या फिर सामान्य वर्ग से हो।गरीब के जीवन में बदलाव होना चाहिए।कांग्रेस नई मांग कर देश के लोगो के बीच खाई को बढ़ाने और उनके बीच बैर बढ़ाने की कोशिश कर रही है। उन्होने पूर्व प्रधानमंत्री डा.मनमोहन सिंह का उल्लेख करते हुए कहा कि..उन्होने कहा था कि देश के संसाधनों पर पहला हक अल्पसंख्यकों का है,अब कांग्रेस की नई मांग से वह क्या सोच रहे होंगे..।


कांग्रेस पर अल्पसंख्यकों का हक कम करने का आरोप लगाते हुए उन्होने कहा कि कांग्रेस को आज कांग्रेस के लोग नही चला रहे है,वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के मुंह पर ताला लगा हुआ है।कांग्रेस को आउटसोर्स कर दिया गया है।पर्दे के पीछे खेल खेले जा रहे है,और देश विरोधी ताकतों से मिल गए है।उन्होने कहा कि कांग्रेस ने देश को गरीबी दी है और जातियों में समाज को बांटने का काम किया है।उन्होने कांग्रेस की साजिश से सावधान रहने की अपील करते हुए कहा कि भाजपा सही मायने में सामाजिक न्याय के प्रति समर्पित है।

Also Read: भाजपा की सरकार बनने पर वह जनहित की किसी योजना को नहीं रोकेगी-मोदी

आमिर खान निर्मित फिल्म लाहौर 1947 में काम करेंगे सनी देओल

Sunny Deol will work in Aamir Khan produced film Lahore 1947
Sunny Deol will work in Aamir Khan produced film Lahore 1947

बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल, आमिर खान निर्मित फिल्म लाहौर 1947 में काम करते नजर आयेंगे।

कुछ समय से ऐसी चर्चा हो रही थी कि आमिर खान और सनी देओल एक फिल्म में साथ काम करेंगे।इस फिल्म की ऑफिशियल अनाउसमेंट हो गई है। ‘आमिर खान प्रोडक्शन’ की तरफ से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए इस फिल्म का ऐलान किया गया है। फिल्म का टाइटल ‘लाहौर 1947’ रखा गया है।

आमिर खान प्रोडक्शन की तरफ से जो पोस्ट शेयर किया है उसमें लिखा गया, मैं और आमिर खान प्रोडक्शन की पूरी टीम एक्साइटेड है और अगली फिल्म सनी देओल के साथ अनाउंस करते हुए खुशी हो रही है, जिसके निर्देशक राजकुमार संतोषी हैं और फिल्म का टाइटल लाहौर 1947 हैं।टैलेंटड एक्टर सनी देओल और मेरे फेवरेट डायरेक्टर राजकुमार संतोषी के साथ कोलैबोरेट करने में खुशी हो रही है।जो पोस्ट सामने आया है उससे यही लग रहा है कि आमिर सिर्फ इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं।

Also Read: ‘न्यूजक्लिक’ से जुड़े कई वरिष्ठ पत्रकारों के घर दिल्ली पुलिस की छापेमारी

मेरे विधानसभा चुनाव लड़ने का समाचार सही नहीं : उमा भारती

The news of me contesting assembly elections is not true: Uma Bharti
The news of me contesting assembly elections is not true: Uma Bharti

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी की ओर से कई सांसदों और दिग्गज नेताओं को प्रत्याशी बनाए जाने के बीच पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने अपने विधानसभा चुनाव लड़ने संबंधित समाचारों के संदर्भ में कहा है कि ये सच नहीं हैं।
सुश्री भारती ने आज एक्स पर पोस्ट किया कि पार्टी ने प्रदेश में कुछ केंद्रीय मंत्रियों एवं सांसदों को विधानसभा चुनाव में उतारा है, इस निर्णय का अभिनंदन। ये सभी नाम अपने-अपने क्षेत्र में ऐसी लहरें पैदा करेंगे, जिससे पूरा प्रदेश विधानसभा चुनाव में लाभान्वित होगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में उनके चुनाव लड़ने का जो समाचार सामने आया है, वह सच नहीं है। उन्होंने कहा कि वे अभी कुछ समय के लिए कार्तिक मास में हिमालय एवं बद्री केदार जाने के लिए व्याकुल हैं।

Also Read: ‘न्यूजक्लिक’ से जुड़े कई वरिष्ठ पत्रकारों के घर दिल्ली पुलिस की छापेमारी

‘न्यूजक्लिक’ से जुड़े कई वरिष्ठ पत्रकारों के घर दिल्ली पुलिस की छापेमारी

Delhi Police raids the houses of many senior journalists associated with 'Newsclick'
Delhi Police raids the houses of many senior journalists associated with 'Newsclick'

दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को मीडिया संस्थान ‘न्यूजक्लिक’ से जुड़े कई वरिष्ठ पत्रकारों के आवास पर छापेमारी कर उनके मोबाइल फोन और लैपटॉप अपने साथ ले गई। पुलिस ने इस संबंध में फिलहाल कोई जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन कई वरिष्ठ पत्रकारों ने खुद सोशल मीडिया के जरिए छापामारी से संबंधित जानकारी दी।


वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह ने खुद ट्वीट कर कहा है कि दिल्ली पुलिस उनका मोबाइल फोन अपने साथ ले गई।
अपने मोबाइल फोन जब्त किए जाने की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा करते हुए उन्होंने लिखा, “दिल्ली पुलिस ने मेरा फोन जब्त कर लिया। इस फोन से ये मेरा अंतिम ट्वीट है।”वहीं, अभिसार शर्मा ने ट्वीट कर कहा, “दिल्ली पुलिस मेरे घर से मेरा लैपटॉप और फोन ले जा रही है।”

Also Read : विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म 12वीं फेल मोशन पोस्टर रिलीज

विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म 12वीं फेल मोशन पोस्टर रिलीज

Vidhu Vinod Chopra's film 12th Fail motion poster released
Vidhu Vinod Chopra's film 12th Fail motion poster released

बॉलीवुड फिल्मकार विधु विनोद चोपड़ा की आने वाली फिल्म 12वीं फेल का मोशन पोस्टर रिलीज हो गया है।
फिल्म 12वीं फेल लाखों भारतीयों से प्रेरित एक वास्तविक शक्तिशाली कहानी पर आधारित है। फिल्म में विक्रांत मैसी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। इस फिल्म में विक्रांत एक ऐसे किरदार में नजर आएंगे जिसमें कड़ी मेहनत और लगन से सफलता हासिल करने का जज्बा झलकता है।12वीं फेल का मोशन पोस्टर रिलीज हो गया है।

12वीं फेल स्टूडेंट लाइफ पर आधारित होगी। फिल्म में उन छात्रों की कहानी दिखाई जाएगी, जो आईएएस और आईपीएस बनने की इच्छा लिए दिल्ली के मुखर्जी नगर आते हैं। इस फिल्म की शूटिंग को चंबल, आगरा, दिल्ली के मुखर्जी नगर, मसूरी और मुंबई जैसी लोकेशन पर फिल्माया गया है।


12वीं फेल की कहानी दिल्ली के मुखर्जी नगर से शुरू होती है, जहां हजारों बच्चे आईएएस और आईपीएस की तैयारी करते हुए नजर आते हैं। 12वीं फेल, अनुराग पाठक की लिखी इसी नाम के सबसे ज्यादा बिकने वाले नॉवेल पर बेस्ड है, जो आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा और आईआरएस अधिकारी श्रद्धा जोशी की शानदार सफर के बारे में है।
12वीं फेल को विधु विनोद चोपड़ा ने निर्देशित किया है। वहीं, जी स्टूडियोज ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म 12वीं फेल 27 अक्टूबर को हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु और मलयालम में भी रिलीज होगी।

Also Read: 2024 में पोंगल के मौके पर रिलीज होगी लाल सलाम

देश में जातिगत आंकड़ा जानना जरुरी: राहुल

It is important to know the caste statistics in the country: Rahul
It is important to know the caste statistics in the country: Rahul

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि जिसकी जितना आबादी है सत्ता में उसे उतनी हिस्सेदारी मिलनी चाहिए इसलिए देश में जाति आधारित गणना करना जरुरी है।

श्री गांधी ने ट्वीट किया “बिहार की जातिगत जनगणना से पता चला है कि वहां ओबीसी, एससी, एसटी की आबादी 84 प्रतिशत हैं। केंद्र सरकार के 90 सचिवों में सिर्फ़ 3 ओबीसी हैं, जो भारत का मात्र 05 प्रतिशत बजट संभालते हैं। इसलिए भारत के जातिगत आंकड़े जानना ज़रुरी है। जितनी आबादी, उतना हक़ – ये हमारा प्रण है।”

कांग्रेस संचार विभाग के प्रभारी जयराम रमेश ने बिहार में जाति गणना की जाने का स्वागत किया और कहा “बिहार सरकार ने अभी राज्य में कराए गए जाति आधारित सर्वे के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस पहल का स्वागत करते हुए और कांग्रेस सरकारों द्वारा कर्नाटक जैसे अन्य राज्यों में इसी तरह के पहले के सर्वेक्षणों को याद करते हुए, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अपनी मांग दोहराती है कि केंद्र सरकार जल्द से जल्द राष्ट्रीय जाति जनगणना कराए।”

उन्होंने कहा “संप्रग-2 सरकार ने, वास्तव में इस जनगणना के कार्य को पूरा कर लिया था लेकिन नतीजे मोदी सरकार ने जारी नहीं किए। सामाजिक सशक्तिकरण कार्यक्रमों को मज़बूती प्रदान करने और सामाजिक न्याय को आगे बढ़ाने के लिए इस तरह से जनगणना कराना आवश्यक हो गई है।”

Also Read: राहुल ने हिंदू धर्म पर लिखा लेख सोशल मीडिया पर किया साझा

अदाणी समूह ने मुंबई क्षेत्र में चालू की 400 केवी की समन्वित बिजली पारेषण लाइन

Adani Group commissions 400 KV integrated power transmission line in Mumbai area
Adani Group commissions 400 KV integrated power transmission line in Mumbai area

अदाणी समूह की कंपनी विद्युत पारेषण कंपनी अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड
ने सोमवार को कहा कि उसने नवी मुंबई और मुंबई के बीच 400 केवी की समन्वित विद्युत ग्रिड लाइन चालू कर दी है।
कंपनी की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि खारघर विख्रोली ट्रांसमिशन लिमिटेड (केवीटीएल) द्वारा शुरू की गयी यह पोरेषण लाइन मुंबई में अतिरिक्त बिजली लाने में सक्षम होने के साथ-साथ शहर के तेजी से बढ़ती और भविष्य की मांग को पूरा करने में भी सक्षम होगी।


विज्ञप्ति में कहा गया कि यह किसी दबाव की परिस्थिति के समाधान के रूप में मुंबई शहर में अतिरिक्त 1,000 मेगावाट शुद्ध बिजली पहुंचाना सुनिश्चित करेंगी। केवीटीएल प्रोजेक्ट नवी मुंबई के खारघर क्षेत्र में शुरू होती है फिर शहरी स्थानों से होकर गुजरती है और मुंबई शहर के विख्रोली में समाप्त होती है।


केवीटीएल में 400 केवी और 220 केवी ट्रांसमिशन लाइनों के लगभग 74 सर्किट किमी शामिल हैं। इसे साथ विख्रोली में 9,500 वर्ग मीटर क्षेत्र में स्थित 1,500 एमवीए 400 केवी गैस इंसुलेटेड सबस्टेशन (जीआईएस) है |


इस परियोजना में 1500 एमवीए क्षमता वाला 400 केवी/220 केवी जीआईएस विख्रोली सबस्टेशन, खारघर में एयर इंसुलेटेड सिस्टम स्विचयार्ड, 400 केवी डबल/मल्टी-सर्किट खारघर-विख्रोली लाइन , विख्रोली में तालेगांव-कलवा लाइन पर 400 केवी ‘लूप इन, लूप आउट’ (एलआईएलओ), विख्रोली में ट्रॉम्बे-साल्सेट लाइन पर 220 केवी एलआईएलओ जैसी सुविधा शामिल है।

Also Read: विक्स कफ ड्रॉप्स ने 142 करोड़ वॉइस चैंपियंस के लिए युवराज के साथ किया गठबंधन

केंद्र देशव्यापी जातीय सर्वे कराए: जनता दल (यू)

Center should conduct nationwide caste survey: Janata Dal (U)
Center should conduct nationwide caste survey: Janata Dal (U)

जनता दल (यूनाइटेड) ने बिहार में ‘जाति आधारित सर्वे’ की रिपोर्ट का सोमवार को स्वागत किया और केंद्र से इसी तरह पूरे देश में जाति आधारित सर्वे करा कर प्रत्येक नागरिक का न्यायपूर्ण विकास सुनिश्चित करने की मांग की।


बिहार में सत्तारूढ इस पार्टी ने राज्य की जाति आधारित सर्वे रिपोर्ट जारी होने के बाद यह मांग की है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और बिहार विधान परिषद के सदस्य अफाक अहमद खान ने यहां जारी एक बयान में कहा कि यह सर्वे रिपोर्ट ‘बिहार सरकार को सबके विकास पर ध्यान देने में सहायक होगी।’ उन्होंने केंद्र सरकार से भी इसी तरह का राष्ट्रव्यापी सर्वे कराने की अपील की है ताकि प्रत्येक नागरिक का ‘न्यायपूर्वक विकास’सुनिश्चित किया जा सके।


बयान में कहा गया है कि पार्टी के नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार का यह सपना है कि सभी नागरिकों का न्यायपूर्वक विकास हो।
पटना में बिहार सरकार की ओर से विकास आयुक्त विवेक कुमार सिंह ने आज ही वहां सचिवालय में एक संवाददाता सम्मेलन में बिहार जातिगत सर्वेक्षण के आंकड़े जारी किये ।


बिहार जातीय सर्वे रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश की कुल जनसंख्या में 36.01 प्रतिशत अत्यंत पिछड़ी जातियों के, 27.12 प्रतिशत पिछड़ा वर्ग की जातियों के, 19.65 प्रतिशत अनुसूचित जातियों के और 1.68 प्रतिशत अनुसूचित जनजातियों तथा 15.52 प्रतिशत अनारक्षित वर्ग की जाति के लोग हैं।


गौरतलब है कि जनता दल (यू) भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का लम्बे समय तक चला साथ छोड़ कर अब बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (आरेजीडी) के साथ मिल कर सरकार चला रहा है।

Also Read: हॉकी में भारत ने बंगलादेश को 12-0 से हराकर सेमीफाइनल में किया प्रवेश

स्केटिंग में भारतीय महिला और पुरुष टीम ने जीते कांस्य पदक

Indian women's and men's team won bronze medals in skating
Indian women's and men's team won bronze medals in skating

भारतीय पुरुष और महिला स्पीड स्केटिंग 3000 मीटर रिले टीमों ने सोमवार को एशियाई खेलों में रोलर स्केटिंग स्पर्धा में कांस्य पदक जीता है।

चीन में चल रहे 19वें एशियाई खेलों में आज महिला रिले में, कार्तिक जगदीश्वरन, हीरल साधु और आरती कस्तूरी राज की भारतीय तिकड़ी ने 4:34.861 का समय लिया और चीनी ताइपे (4:19.447) और दक्षिण कोरिया (4:21.146) के बाद तीसरा स्थान हासिल किया।

पांच टीमों के बीच हुए मुकाबले में ईरान और थाईलैंड ने क्रमशः चौथा और पांचवां स्थान हासिल किया।

वहीं एक अन्य मुकाबले में भारत के विक्रम राजेंद्र इंगले, सिद्धांत राहुल कांबले और आनंदकुमार वेलकुमार की तिकड़ी ने पुरुषों की रिले में 4:15.126 समय के साथ दूसरे स्थान पर रहकर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। पदक के लिए प्रतिस्पर्धा करते हुए भारतीय टीम ने 4:10.128 का समय लिया और तीसरे स्थान पर रही। चीनी ताइपे (4:05.692) ने दक्षिण कोरिया (4:05.702) को पीछे छोड़ते हुए पुरुषों की रिले रेस में भी स्वर्ण पदक जीता।

इससे पहले, हांगझोऊ 2023 में महिलाओं की स्पीड स्केटिंग 10000 मीटर पॉइंट-एलिमिनेशन रेस में आरती कस्तूरी राज पांचवें स्थान पर रही थीं, जबकि हीरल साधु बाहर हो गई थीं। पुरुषों की स्पीड स्केटिंग 10000 मीटर पॉइंट-एलिमिनेशन रेस में आनंदकुमार वेलकुमार और सिद्धांत राहुल कांबले क्रमशः छठे और सातवें स्थान पर रहे थे।

वहीं, विक्रम राजेंद्र इंगले पुरुषों की स्पीड स्केटिंग 1000 मीटर स्प्रिंट स्पर्धा में पोडियम पर जगह बनाने से चूक गए थे और चौथे स्थान पर रहे थे। इसी स्पर्धा में आर्यनपाल सिंह घुमन सातवें स्थान पर रहे। महिलाओं की स्पीड स्केटिंग 1000 मीटर स्प्रिंट में कार्तिक जगदीश्वरन पांचवें स्थान पर रहीं थी।

Also Read: हॉकी में भारत ने बंगलादेश को 12-0 से हराकर सेमीफाइनल में किया प्रवेश